पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हुए भाजपा में शामिल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हुए भाजपा में शामिल.

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र पंकज सिंह शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। पंकज सिंह पिछले कुछ महीने से भाजपा के प्रति झुकाव प्रदर्शित कर रहे थे और पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता चुके थे। चंद्रशेखर के दूसरे पुत्र नीरज शेखर बलिया से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं।

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के ठाकुर नेता के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नड्डा भी मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पंकज सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतारे जाने की संभावना है। भाजपा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरप्रदेश में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है, जहां से 80 सांसद चुनकर निचले सदन में जाते हैं। 1998 में यहां 58 सीटें जीतने वाली भाजपा को 2009 के लोकसभा चुनाव में नौ सीटें मिली थी। चंद्रशेखर की समाजवादी जनता पार्टी अब निष्क्रिय हो चुकी है और उनके दोनों पुत्रों ने अलग अलग पार्टी का दामन थाम लिया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: