एक सिख मानवाधिकार समूह ने कहा है कि वह पंजाब में 1990 के दशक में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के मामले में अमेरिकी अदालत का समन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपेगा।
सिख फॉर जस्टिस ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में सिंह की यात्रा के दौरान उन्हें समन सौंपे जाने की योजना बनायी थी, लेकिन उच्च सुरक्षा के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नून ने यहां कहा कि उच्च सुरक्षा के कारण मानवाधिकार समूह यूएस फेडरल कोर्ट समन को व्हाइट हाउस में सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच हुई मुलाकात के दौरान नहीं सौंप पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें