राहुल गांधी साबरमती आश्रम पहुंचे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

राहुल गांधी साबरमती आश्रम पहुंचे.


गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्‍हीं के गढ़ में टक्कर देने के लिए राहुल गांधी गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे. लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर आज राहुल गांधी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए. राहुल करीब आधे घंटे तक आश्रम में रहे. आपको बता दें कि दांडी यात्रा से पहले देश के राष्ट्रपिता ने इसी आश्रम से ही अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसा आंदोलन का नेतृत्व किया था.


आश्रम के विजिटर बुक में राहुल गांधी ने लिखा, 'आश्रम में आना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं गांधी और उनके विचारों का अनुयायी हूं. धन्यवाद.' इस दौरे पर राहुल गांधी अहमदाबाद और राजकोट के पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की रणनीति बनाएंगे.

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते के घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के नेता के रूप में उभर कर आए हैं. दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश पर उनके सार्वजनिक विरोध के बाद जिस तरह से कांग्रेस और सरकार झुकी, इससे साफ हो गया है कि पार्टी राहुल के नेतृत्व में ही अगले लोकसभा चुनाव में उतरेगी. राहुल के इस विरोध ने पूरी कांग्रेस पार्टी को झकझोर रख दिया और अब सीनियर नेता भी समझ गए हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के विचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. गुजरात में राहुल कोई सार्वजनिक रैली नहीं करेंगे, लेकिन अध्यादेश पर सियासी ड्रामे के बाद उनका यह दौरा बहुत अहमियत रखता है. इस दौरान वे नरेंद्र मोदी के विकास के दावों के खिलाफ भी हल्ला बोल सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: