खुर्शीद सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत के लिए श्रीलंका जाएंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

खुर्शीद सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत के लिए श्रीलंका जाएंगे.

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद सोमवार को दो दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे. सलमान खुर्शीद वहां की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों और प्रांतों को अधिकारों का विकेन्द्रीकरण करने सहित विभिन्न मुद्दों पर वहां के शीर्ष नेताओं के साथ विचारविमर्श करेंगे.

विदेश मंत्री की हैसियत से खुर्शीद का यह पहला श्रीलंका दौरा होगा. श्रीलंका में पिछले माह तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में प्रांतीय चुनाव हुए जिनमें श्रीलंका की तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) पार्टी ने जीत हासिल की है.

अपने श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पीरिस के साथ बातचीत करने के अलावा खुर्शीद राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. वह जाफना भी जाएंगे. समझा जाता है कि विदेश मंत्री जाफना में उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सीवी विग्नेस्वरम सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. विग्नेस्वरम को राष्ट्रपति राजपक्षे सोमवार को कोलंबो में शपथ दिलाएंगे. इन मुलाकातों में खुर्शीद जो मुद्दे उठा सकते हैं उनमें प्रांतों को अधिकारों के विकेन्द्रीकरण के बारे में 13 वें संशोधन का शीघ्र कार्यान्वयन, श्रीलंकाई जेलों में बंद भारतीय मछुआरों, ‘लेसन लर्न्ट एंड रिकौन्सिलिएशन कमीशन’ का कार्यान्वयन तथा व्यापार में सहयोग आदि के मुद्दे शामिल हैं.

बड़ी संख्या में भारतीय मछुआरों को श्रीलंकाई बलों द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मुद्दा जटिल हो गया है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नवंबर में कोलंबो में होने जा रही राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) के लिए नयी दिल्ली में उन्हें आमंत्रित करने आए श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ इस बारे में बातचीत की थी.

कोई टिप्पणी नहीं: