श्रीनगर के अहमदनगर इलाके में जिन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा था, उनके बच निकलने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के तीन से चार आतंकवादी एक स्कूल में घुस गए थे. बुधवार शाम से एनकाउंटर जारी था. देर रात सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर रोक दिया था, लेकिन सुबह से फायरिंग की कोई आवाज नहीं सुनी जा रही. सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे हों. मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी स्कूली बच्चों को बंधक बनाना चाहते थे और साथ में काफी मेवा और मल्टी-विटामिन लेकर आए थे. बताया जा रहा है कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हथगोलों से हमला किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ सौरा के अहमदनगर क्षेत्र में बुधवार शाम उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस ने वहां पर आतंकवादियों के होने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर दी.
बुधवार देर शाम तक दोनों तरफ से फायरिंग चलती रही. रात करीब 11 बजे गोलीबारी थम गई जब सेना ने ऑपरेशन स्थगित कर दिया. लेकिन, जवान मुस्तैदी से इलाके को घेर कर खड़े रहे ताकि अगर आतंकवादी भागने की कोशिश करें तो उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा सके. उधर कुपवाड़ा में भी घुसपैठियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ का आज दसवां दिन है. माना जा रहा है कि घुसपैठियों की संख्या 30 से 40 हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें