- एआईएसएफ की जिला कमिटि की बैठक 4 अक्टूबर को,
- आज से आरंभ हुआ सदस्यता अभियान,
- पहले दिन दर्जनों छात्रों ग्रहण की सदस्यता,
- छात्र समस्याओं पर कल होगा गंभीर बहस
औरंगाबाद:-आज एआईएसएफ की सच्चिदानंद सिन्हा काॅलेज ईकाइ द्वारा सदस्यता अभियान का आरंभ किया गया। पहले दिन आज सैंकड़ो छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान के दौरान संगठन ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर एआईएसएफ के संधर्षों एवं इतिहास से अवगत कराया। जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ली। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार, सिन्हा काॅलेज के संयोजक सोनू निगम, नीरज कुमार, विष्णुदत्त त्रिपाठी ने छात्रों को एआईएसएफ का सदस्यता ग्रहण कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि संगठन पूर्व के दिनों की भांति व्यापक सदस्यता अभियान सभी काॅलेजों में चलायेगा। उन्होंने कहा कि आज छात्र संघ चुनाव के बाद भी काॅलेजों की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्र संधों को पंगु बनाकर उपयोग किया जा रहा है जिसे एआईएसएफ कभी बर्दास्त नहीं करेगी। सिन्हा काॅलेज के संयोजक सोनू निगम ने कहा कि सच्चिदानंद सिन्हा काॅलेज में सगठन को मजबूत बनाने के लिए पुर जोर प्रयास किया जायेगा। छात्रों की समस्याओं पर संधर्ष तेज कर उनका हक दिलाया जायेगा।
वहीं कल 4 अक्टूवर को जिला कमिटि की विस्तारित बैठक का रखा गया हैं। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार व प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम शामिल हांेगे। बैठक में छात्र समस्याओं पर चर्चा किया जायेगा। वहीं 16 से 18 नवंबर को दरभंगा में होने वाले राज्य सम्मेलन व 28 से 30 नवम्बर को हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा किया जायेगा।
आज सदस्यता अभियान के दौरान पवन कुमार, भूलन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार, रवि रंजन कुमार, एमडी हुसैन, दिलसाज अहमद, अभिषेक ठाकुर के अलावा सैकड़ो छात्रों ने सदस्यता ग्रहण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें