जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही है। यहां शुक्रवार रात फतेह गली में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इन आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
हालांकि, शाला भाटा गांव पर आतंकियों और पाक की बॉर्डर एक्शन टीम का कब्जा बरकरार है। यहां लगातार 13वें दिन भी मुठभेड़ जारी है। इससे पहले सेना ने केरन सेक्टर में एलओसी से सटे गुजर्रतूर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके-47, भारी मात्रा में गोला-बारूद और वायरलेस सेट बरामद किए हैं।
सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने इन बातों को खारिज कर दिया कि केरन में करगिल जैसी स्थिति पैदा हो गयी है, जहां पाकिस्तानी सेना के सहयोग से करीब 40 आतंकवादी सैनिकों से लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकियों को जल्द ही खदेड़ दिया जायेगा। जनरल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा के करीब किसी भारतीय गांव पर कब्जा नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या केरन सेक्टर में कारगिल जैसी स्थिति पैदा हो गयी है, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह 30 से 40 आतंकवादियों द्वारा की गयी घुसपैठ की कोशिश है।
सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों ने तीन चार जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की तथा सुरक्षा बलों को इसके बारे में जानकारी थी। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों को रोक दिया गया है। कुछ को खत्म कर दिया गया है। उन्हें खदेड़ने का अभियान जारी है। कुछ ही समय की बात है। यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तानी सेना की मदद से आये इन आतंकवादियों ने क्या नियंत्रण रेखा पर किसी भारतीय गांव पर भी कब्जा किया है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। सेना प्रमुख ने इस बात से भी इंकार किया कि सेना की किसी चौकी या बंकर पर आतंकवादियों और उनके संदिग्ध पाकिस्तानी सहयोगियों ने कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह एक क्षेत्र है जहां से वे आ रहे हैं। हमने सभी तरफ से घेर लिया है और आतंकवादी घिर गये हैं। स्थिति हमारे पक्ष में हैं। यह बहुत दुर्गम क्षेत्र है। वे वहां फंस गये हैं और हम उन पर काबू पा लेंगे। बस कुछ ही समय की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें