वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने 29वें राज्य के तौर पर तेलंगाना के गठन को मंजूरी देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के खिलाफ 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
जगन ने इस निर्णय के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल तेदेपा को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि सीमांध्र क्षेत्र से सभी लोकसभा सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि विभाजन की प्रक्रिया रोकी जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश विधानसभा के प्रस्ताव के बिना ही विभाजन का निर्णय लेने का विरोध किया।
जगन ने कहा कि छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के गठन के समय विधानसभा में प्रस्ताव पारित किए गए थे। उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी की भविष्य की योजना पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें