पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव घोषित होने के एक दिन बाद शनिवार को भाजपा ने कहा कि केंद्र में सुशासन उसके एजेंडे में रहेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हमारी पार्टी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के पास सुशासन बनाम कुशासन का मुद्दा लेकर जाएगी।" केंद्रीय चुनाव प्रबंधन कार्यक्रम एवं समन्वय के प्रभारी नकवी ने कहा भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मिजोरम में भी कई प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने कहा, "प्रदेश इकाइयां प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और नामों की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।" चूंकि चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि अधूरा शपथ पत्र होने पर प्रत्याशी को अयोग्य माना जाएगा, इसलिए नकवी ने प्रदेश इकाइयों को नामाकंन पत्र उचित तरीके से भरे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 'उपर्युक्त में से कोई नहीं' बटन का विकल्प दिए जाने के बारे में सूचना प्रसारित करने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें