बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र में गंगा नदी के केवटिया घाट के पास एक नाव के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों के डूबने की आशंका है। हालांकि जिला प्रशासन नौ लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, जिन्हें खोजने का प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार नयाटोला एवं सोहरा गांव के मजदूर रोज की तरह मंगलवार की देर शाम दियारा क्षेत्र में परवल के खेत में मजदूरी कर एक नाव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बीच मझधार में नाव पलट गई।
कृष्णगढ़ के थाना प्रभारी कुमारी अंजला ने बुधवार को बतााया कि इस नाव में करीब 20 लोग सवार थे। इनमें से 12 से 13 लोग तैरकर वापस निकल गए जबकि नौ से दस लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह से ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है परंतु अब तक एक भी लोगों का पता नहीं चल सका है। लापता लोगों की तलाश में स्थानीय मछुआरों को भी लगाया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी 13 लोग लापता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें