भारत के युवा प्रतिभाशाली टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसिसी जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वैसेलिन की जोड़ी ने रविवार को जापान ओपन टेनिस चैम्पियनशिप का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले में भारतीय-फ्रांसिसी जोड़ी ने इंग्लैंड के जेमी मरे और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को 7-6(5), 6-4 से मात देकर अपने करियर का पहला एटीपी वर्ल्ड टूर टीम खिताब जीता। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय-फ्रांसिसी जोड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में 78 मिनट लगे।
इस जीत के साथ ही उनके लंदन में होने वाले बर्कले एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए अभी पांच स्थान रिक्त हैं। जीत के बाद बोपन्ना ने कहा, "आज (रविवार) हमारी रणनीति ने पूरी तरह काम किया। आज हमने एक टीम के रूप में खेला। एडुआर्ड रिटर्न और सर्व करने में माहिर हैं, जिससे मुझे अपना प्राकृतिक खेल खेलने की आजादी मिली।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें