छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर)

नौगाॅव नगर के लेाग स्थानीय प्रषासन का पूरा सहयोग करें- दिव्या अवस्थी 

chhatarpur news
नौगाॅव (छतरपुर) स्थानीय पुरानी कोतवाली में स्थापित एस डी ओ पी कार्यालय में पुलिस नगर निरीक्षक श्री डी डी आजाद व्दारा ष्षाॅति समिति की बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती दिव्या अवस्थी ने की तथा बिषेष रूप से डिप्टी एस पी श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, तहसीलदार श्री भास्कर, नगर पालिका अधिकारी श्री उमाषंकर मिश्रा, बिधुत विभाग के इंजीनियर श्री अमित श्रीवास्तव, उप निरीक्षक श्री चैहान हरपालपुर नगर निरीक्षक श्री हिमांषु चोवे, नगर पालिका के पार्षद श्री पंकज अग्निहोत्री , भाजपा नेता श्री प्रतीक सक्सेना, रवि रिछारिया, डा0 मुष्ताक अंसारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं राजनेताओं की उपस्थित रही । ष्षाॅति समिति की बैठक में निर्णय लिये गये कि नर्व दुर्गा उत्सव समिति त्यौहार के दौरान मूर्ति पण्डालों की सुरक्षा समिति बाले स्वयं करेगें पुलिस की जहां मदद की आवष्यकता होने सूचना पर पुलिस मदद करेगें , नगर पालिका को आग बुझाने बाले बाहन को सही तैयार रखने के आदेष दिये गये , आम चैराहो से हट कर मूर्ति लगाने का अनुरोध किया गया ।  नगर में स्थाई रूपसे कोई धार्मिक स्थान नया नही बनाया जायेगा यदि बनाया जाता है तो प्रषासन उसे तत्काल हटा देगा ।  नगर में समरसता का प्रतीक बाबा गुलाबषाह के उर्स 8 अक्टूवर को होने बाले धार्मिक आयोजन पर प्रषासन पूरी नजर रखेगा , महिलाओं की सुरक्षा केलिए पुलिस गार्ड पुलिस लाईन से मॅगाई जायेगी । 

संगीन अपराधिओं की थाना व जेल प्रषासन में फोटो रिकार्ड रखने का दिया सुझाव 

नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेष सरकार /मुख्य सचिव को गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने एक पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि मध्य  प्रदेष गृह मंत्रालय को तत्काल प्रभाव से यह नियम लागू कर देना चाहिये कि जो भी संगीन अपराध में अपराधी पुलिस गिरफतार करें या रिमान्ड पर दूसरे राज्यो से से लाने बाले प्रत्येक अपराधी की फोटो ग्राफी  व फिंगर प्रिंट का रिकार्ड रखना चाहिये । इसी प्रकार से जो भी संगीत अपराध में जेल जाने बाले अपराधी जेल में अंदर जाते है उनकी पहिले फोटो ग्राफी की जाना चाहिए जिससे जेल से भागने या अन्य कोई घटना के समय उनकी तस्वीरे चित्र समाचार पत्रों तक पहुॅच सके । प्रेस ब्लक का सुझाव है कि बर्तमान सभी कार्यो में फोटो ग्राफी होने लगी है तथा कैमरे लगने लगे हे लेकिन अपराधिओं की फोटो ग्राफी क्यो नही कराई जाती है । खंडवा से भागे अंातकवादीओं की यदि आज फोटो होती तो उन्हे गिरफतार करने में जनता तत्काल मदद कर सकती थी । मध्य प्रदेष सरकार /मुख्य सचिव को गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब का यह सुझाव तत्काल स्वीकार कर लेना चाहिए । 

दो हजार बृध्दजनो का नगर पालिका व्दारा किया गया सम्मान 

नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेष की नगर पालिका नौगाॅव के युवा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अंजुल सम्सेना व्दारा अपने अध्यक्ष बनने के वाद सभी का सम्मान करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये उन्होने 1 अक्टूवर विष्व बृध्ददिवस को चुना । लगातार 6 सालों से नगर पालिका की ओर से नगर के बृध्द जनेा का सम्मान करते आ रहे है । प्रति बर्ष 1 अक्टूवर का बृध्दजनो को प्रतिक्षा भी रहती है । इस साल दो हजार से अधिक बृध्दजनो का सम्मान किया गया । इस आयोजन में नौगाॅव नगर के सबसे बयोवृध्द पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा जो कि 95 साल के हो चुके है लेकिन उन्होने मंच पर पहुॅच कर अपने साथिओं का संबोधित किया ।  महिलाओं एंव पुरूषों को सम्मान स्वरूप एक एक स्टील का मिठाई से भरा डिव्वा, रूमाल, कलेन्डर व फूलों की माला से सम्मानित किया गया । इस आयोजन को श्री पंकज अग्निहोत्री ने संचालित किया । नौगाॅव नगर पालिका परिषद के सभी पार्षदों, कर्मचारियों, सहित क्षेत्रीय नेताओं एंव पत्रकारों ने इस आयोजन में अपनी सहभागीदारी का निर्वाहन किया । 

सड़क निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी  

छतरपुर/01 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया में गोकुल ग्राम योजना के मद से ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है। इसके पूर्व निर्माण कार्य के लिये विगत् 13 सितम्बर को सहायक यंत्री, मनरेगा द्वारा तकनीकी स्वीकृति का आदेश जारी किया गया था। सलैया से बंधीकला तक बनने वाले ग्रामीण सड़क निर्माण के लिये ग्राम पंचायत सलैया को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। निर्माण कार्य को वित्तीय वर्ष में ही पूरा करने एवं अन्य निर्धारित शर्तों को पूरा करने के निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दिये गये हैं। 

मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी व्यवस्था संबंधी निर्देश

छतरपुर/01 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु गठित मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं  मतदान के पश्चात् सामग्री वापसी के उद्देश्य से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिये हैं। रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आवश्यकतानुसार अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी का निर्धारण कर आदेश जारी करेंगे। साथ ही सामग्री वितरण के स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था करना भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-48 महाराजपुर के लिये शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, नौगांव से सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 49-चंदला हेतु शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, लवकुशनगर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-50 राजनगर हेतु जनपद पंचायत कार्यालय, राजनगर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 छतरपुर हेतु शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, छतरपुर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-52 बिजावर हेतु शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, बिजावर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-बड़ामलहरा हेतु शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय, बड़ामलहरा से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान समाप्ति के पश्चात् शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, छतरपुर में मतदान सामग्री जमा कराना होगी। 

विधानसभा निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों की कार्यशाला 3 को

छतरपुर/01 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के सफल संचालन एवं निर्वाचन तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से 3 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों का दायित्व जिन संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है, उन्हें कार्यशाला में उपस्थित रहना अनिवार्य है। एसडीएम बिजावर श्री बी के पाण्डेय को मतदाता सूची तैयार कराने एवं नाम निर्देशन प्रक्रिया हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार एसडीएम राजनगर श्री हरवंश शर्मा को मतदान प्रक्रिया एवं प्रतीक आवंटन, प्रभारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव को निर्वाचन एवं नाम निर्देशन पत्र से संबंधित जानकारियों का प्रेषण एवं संचार व्यवस्था, सहायक यंत्री जिला पंचायत श्री एस के गुप्ता को कम्यूनिकेशन प्लान, एसडीएम लवकुशनगर श्री हेम करण धुर्वे को रूट चार्ट एवं परिवहन, एसडीएम छतरपुर श्री डी पी द्विवेदी को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन अपराध, निरर्हता संबंधी कानूनी व्याख्या, आईपीसी धारा 171 डी, अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह को स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान, व्यय लेखा, पेड न्यूज एवं प्रचार-प्रसार, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव को सेक्टर अधिकारी एवं माइक्रो आॅब्जर्वर के दायित्व, मीडिया प्रभारी जिला पंचायत श्री लखन लाल असाटी को प्रशिक्षण व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी को डाक मतपत्र तथा डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजी लाल चनाप को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी पर व्यवस्था व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है।   

आज ग्राम सभाओं में मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा

छतरपुर/01 अक्टूबर/गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले की विभिन्न ग्राम सभाओं में स्वीप प्लान योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। जिसके तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं को मतदान में भाग लेने हेतु जागरूक करने का विषय ग्राम सभा की कार्यसूची में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सीईओ जिला पंचायत को सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं ग्राम सभा के नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया है। 

जप्त सिलेंडर एवं प्रतिभूति राशि राजसात

छतरपुर/01 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रो0 गौरिहार गैस एजेंसी के एक्सटेंशन काउण्टर संचालक शिव प्रसाद चैरसिया से जप्त किये गये 14.2 केजी के 2 भरे तथा 52 खाली सिलेण्डर एवं प्रतिभूति राशि के रूप में जमा 25 हजार रूपये को शासन हित में राजसात करने के पश्चात् जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत् 11 मार्च 2013 को सहायक आपूर्ति अधिकारी लवकुशनगर जे आर लेखपाण्डे ने प्रो0 गौरिहार इण्डेन गैस एजेंसी की जांच की थी, जिसमें कई अनियमिततायें पाई गई थीं। निरीक्षण के समय एजेंसी, शो रूम व गोदाम बंद पाया गया था। इसके अतिरिक्त बारीगढ़ में शिव प्रसाद चैरसिया द्वारा एक्सटेंशन काउण्टर संचालन के दौरान स्टाॅक एवं भाव को बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं करने व स्टाॅक-प्रदाय का सही लेखा तैयार न होने जैसी अनियमिततायें मिली थी। काउण्टर पर ही हार्डवेयर एवं सीमेंट विक्रय भी होना पाया गया। जिस पर अनावेदक के विरूद्ध एलपीजी आदेश 2000 की कंडिका 4, 8 एवं 9 का उल्लंघन पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दण्डनीय कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। 

माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रशिक्षण 4 को

छतरपुर/01 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के सफल संचालन के उद्देश्य से विकासखण्डवार माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण 4 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक जिला पंचायत छतरपुर के सभाकक्ष एवं नौगांव स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न होगा। छतरपुर में 52 एवं नौगांव में 19 माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त माइक्रो आॅब्जर्वर को ईपिक कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।  
 
अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें: सीईओ जिला पंचायत 

छतरपुर/01 अक्टूबर/मतदाता होना गौरव की बात है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक वयस्क व्यक्ति जिसकी आयु 01 जनवरी 2013 की स्थििति में 18 साल हो चुकी है उसे अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाना चाहिए। जिसके पास अपना मतदाता परिचय पत्र नहीं है उनके लिए अभी सुनहरा अवसर है। वे अपने परिचय पत्र बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत युवाओं को मताधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कर अपना योगदान देना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे युवा जो 18 साल के हो चुके है वे सबसे पहले अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाएं। यह उनके मतदाता होने की पहचान के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाए। जिन युवाओं ने व्यस्क होने के बाद भी अब तक मतदाता परिचय पत्र नही बनवाए हैंै वे अपने परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रत्येक तहसील कार्यालय में बनाए गए मतदाता सहायता केन्द्र पर संपर्क कर अपने आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए अपने दो पासपोर्ट साईज छायाचित्र एवं आयु के प्रमाणीकरण का दस्तावेज उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे अपने मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए अपने निवास क्षेत्र के तहसील कार्यालय या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर से संपर्क करंे।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप की गतिविधियां तेज करने पर जोर दें
  • निर्वाचन और नोडल अधिकारियों के साथ हुई वीडियो-कान्फ्रेंसिंग

छतरपुर/01 अक्टूबर/मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये सभी जिलों को स्वीप प्लान (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वीप संबंधी गतिविधियों में तेजी लानी होगी। यह निर्देश अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव ने जिलों के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल आॅफीसर के साथ हुई वीडियो-कान्फ्रेंसिंग में दिये। श्री कांताराव ने कहा कि विभिन्न माध्यमों और पार्टनर्स द्वारा राज्य एवं जिला-स्तर पर स्वीप की काफी गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की स्वीप गतिविधियों की सराहना की है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये आयोग उन पाँच राज्य में विशेष ध्यान दे रहा है, जहाँ इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। उन्होंने जिलों को स्वीप गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिये। फेसबुक के माध्यम से भी जानकारी भेजी जा सकती है। श्री कांताराव ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में महिला-बाल विकास की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं, प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों के प्रेरकों आदि की मदद लेने को भी कहा। विद्यार्थियों के माध्यम से उनके माता-पिता के शपथ-पत्र भरवाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। काॅलेजों में केम्पस एम्बेसेडर इस कार्य के लिये नियुक्त किये जायें। जिलों को नैतिक मतदान तथा मतदान में अधिकाधिक भागीदारी के लिये नगरीय निकायों के सहयोग से होर्डिंग्स, बैनर आदि लगाने के निर्देश श्री कांताराव ने दिये। स्वीप गतिविधि में युवाओं की अधिक भागीदारी हो तथा मतदाता जागरूकता अभियान के लिये आकाशवाणी, दूरदर्शन के कार्यक्रमों का सहयोग लिया जाये। मतदाताओं को शिक्षित एवं जागरूक करने के लिये रीजनल आईकाॅन का भी उपयोग किया जाये। वीडियो-कान्फ्रेंसिंग में आकाशवाणी, दूरदर्शन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कीचड़ से मुक्ति की शुरूआत आज, आरसीसी सड़क का भूमि पूजन

झांतला। सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत झांतला में गांव की मुख्य सड़क पर हर वर्श होने वाले कीचड़ से मुक्ति की शुरूआत आज 3 बजे से हो रही है। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा बनने वाले आरसीसी सड़क हेतु भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर भाजपा के नेतागण व सरपंच उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत झांतला में लंबे समय से गांव की मुख्य सड़क कीचड़ में सन जाती है। इससे गांव के लोगों का आनाजाना दूभर हो जाता है। इसी रोड़ पर स्कूल एवं अस्पताल भी हैं और गांव का बस स्टेंड पर इसी सड़क से होकर आता है। ऐसे में पिछले कुछ वर्शों से गांव के पानी की निकासी रूक गई। यहां के लोगों ने कई बार कलेक्टर से लेकर आला अधिकारी तक अपनी बात पहुॅंचाई, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। कीचड के कारण परेशान लोगों ने जब विधायक तक अपनी बात पहुॅंचाई तो उन्होंने तुरंत सड़क निर्माण का स्टीमेट बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिस पर स्टीमेट बनकर तैयार हुआ और 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सड़क निर्माण का भूमि पूजन श्री सखलेचा करेंगे। लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सीसी सड़क के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। नाली की पानी की निकासी यहां के लोगों ने अवरूद्ध कर रखी है। वर्शा का पानी जिस नाली से निकलता था उस पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि पहले अतिक्रमण भी हटाया जाए जिससे सीसी रोड़ चैड़ा हो सके। श्री सखलेचा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष औंकारलाल धाकड़, सरपंच सूरजबाई खेर, उप सरपंच पारस जैन आदि भी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: