छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अक्तूबर)

4 अक्टूवर से 109 वाॅ श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन नौगाॅव में 

chhatarpur map
नौगाॅव (छतरपुर) नगर के प्रतिष्ठित परिवार कोठी बालों व्दारा 108 बर्ष ष्षुरू की गई श्री रामलीला का इस साल 4 अक्टूवर से 109 वाॅ श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन नौगाॅव में कानपुर के महान गायकों के बीच जबाबी र्कीतन के साथ ष्षुरू हो रहा है , इस रामलीला महोत्व में नौगाॅव नगर के साथ साथ लगभग 15 ग्रामों के लोग भगवान की लीलाओं को देखने आते है । इस आयोजन का समापन श्रीराम रावण युध्द के साथ दषहरा मिलन के दूसरे दिन भरत मिलाप व ब्राम्हण भोज के बाद समाप्त हो जाता है । श्री राम लीला महोत्सव आयोजन समिति  के सभापति डा0 राजेन्द्र सिंह चैहान, समिति के अध्यक्ष श्री बिनोद मेहरोत्रा, श्री दयाराम मिश्रा अधिबक्ता उपाध्यक्ष, श्री संजीव तिवारी मंत्री, श्री देवीदीन दुवे उपमंत्री, श्री मुरारीकाॅत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, श्री राम किषोर नामदेव कोष्ठागार, श्री पंकज पाण्डेय श्री नृपत सिंह कछुवाह, श्री अमित मेहरोत्रा श्री राम चन्द्र दुवे श्री गोपाल कठैल समिति के सदस्यगण है । समिति ने प्रचार प्रसार केलिए श्राी राजीव तिवारी व्यूरोचीफ ईटीवी मध्य प्रदेष छतरपुर को प्रभार दिया है । 4 अक्टूवर से 109 वाॅ श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन ष्षुरू होगा जिसमें 4 अक्टुबर को मुकुट पूजन एवं र्कीतन का आयोजन , 5 अक्टूवर को देवताओं की पुकार, श्रीराम जन्म, बिष्वामित्र आगमन, ताड़का वध राक्षसीलीलाओ का आयोजन होगा, 6 अक्टूवर को मिथला निमंत्रण, अहिल्या उध्दार, गंगा लीला, पुष्प् वाटिका , जनकपुर बाजार , 7 अक्टूवर को रावण वाणासुर संवाद, धनुष यज्ञ, लक्ष्मन परषुराम संवाद, सर्वाधिक लोकप्रिय लीला होती आ रही है 8 व 9 अक्टूवर को भगवान श्रीराम की बारात नगर में भ्रमण करेगी ।  10 अक्टॅूवर को श्रीराम वनवास , 11 अक्टूवर को केवट संवाद, दषरथ मरण, अनुसुईया आश्रम, सूपर्नखा संवाद, सीताहरण जटायु मिलन , 12 अक्टूवर को ष्षबरी आतिथ्य, श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली बध, लंका दहन विभीषण षरणागति  , 13 अक्टूवर को अंगद रावण संवाद, लक्ष्मन ष्षक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाद बध की लीलाओं का आयोजन होगा ।  14 अक्टूवर को श्रीराम रावण युध्द , इस युध्द की लीला को क्षेत्र की लगभग 25 हजार से अधिक लेाग देखने आते है इसके बाद उसी दिन ष्षाॅय 7.30 बजे दषहरा मिलन का आयोजन षुरू होता है । 15 अक्टूवर को भरत मिलाप , 16 अक्टूवर को षान्तिपाठ एवं ब्रम्ह भोज का आयोजन के साथ ही श्रीराम लीला महोत्सव अगली साल तक केलिए समाप्त हो जाता है । श्रीराम लीला महोत्सव समिति की ओर से नगर के उन पत्रकारों को मंच पर सम्मानित एवं प्रष्स्ति पत्र भी दिये जाते है जो इस आयोजन के समाचार अपने समाचार पत्र में ्रपकाषित करते है ।  श्री बिनोद मेहरोत्रा ने नगर के पत्रकारों से अनुरोध किया है कि पत्रकारों के समाचार कबरेज करने केलिए पास की व्यवस्था की गई हैं वह प्रतिदिन समाचार संकलन करने केलिए प्रवेष कर सकते है । 

कोई टिप्पणी नहीं: