स्वीप प्लान की बैठक में अधिकारियों को सौंपे दायित्व
छतरपुर/03 अक्टूबर/सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभाकक्ष में स्वीप प्लान योजना के अंतर्गत मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित् करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीप प्लान के संबंध में पूर्व में हुई बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत विभागीय अधिकारियों को स्वीप प्लान के तहत कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी एवं महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रति सप्ताह समस्त शासकीय-अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता हेतु वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं रैली आयोजित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकासखण्डवार साप्ताहिक योजना तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम मशीनों के साथ विकासखण्डों में कार्ययोजना के अनुसार भेजा जा सके। सीएमएचओ को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम आरोग्य केंद्रों में मतदान के महत्व को दर्शाने वाले नारों का लेखन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे महिला मतदाता वोट डालने के लिये प्रेरित हो सकें। कोआॅपरेटिव सोसायटी के पंजीयक को सोसायटी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर उन्हें ग्रामीण मतदाता को मतदान के प्रति जानकारी देने बावत् निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को समस्त ठेकेदारों की बैठक आयोजित कर ग्रामीण मतदाता को मतदान के प्रति जानकारी देने हेतु निर्देश दिये गये। ईई, एमपीईबी को घरेलू मीटरों में जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार नाम से नारे मुद्रित स्टीकर चस्पा करने हेतु तथा जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को समस्त गौ सेवकों की बैठक आयोजित कर मतदान की महत्ता से अवगत कराने के लिये कहा गया है। इसके अतिरिक्त समस्त विभाग प्रमुखों को मतदाता जागरूकता हेतु सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पक्का करें कि मतदाता सूची में आपका नाम है, जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार जैसे नारे फ्लैक्स एवं पेपर शीट में मुद्रित करवाकर कार्यालयों एवं शासकीय वाहनों में लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।
राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र अवस्थी निलंबित
छतरपुर/03 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने नौगांव तहसील के अंतर्गत लुगासी मण्डल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र अवस्थी को रिश्वत लेने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री अवस्थी का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर कार्यालय नियत किया गया है। इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव प्रशिक्षण केंद्र स्थापित
छतरपुर/03 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कार्यालय के बगल वाले कक्ष में स्थाई रूप से प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। प्रशिक्षण केंद्र में कर्मचारियों के साथ ही आम मतदाता भी मतदान प्रक्रिया एवं मतदान मशीनों के संचालन से परिचित हो सकेंगे। प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य कार्यालयीन दिवस में अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक मास्टर ट्रेनरों लखन लाल असाटी 9425304455, के के जडि़या 9425143491 एवं डाॅ. प्रभात साहू 9425144667 द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को प्रशिक्षण केंद्र में प्रोजेक्टर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये गये हैं।
दम्पति के साथ लूट एवं हत्या के प्रयास में तीन को 10 साल की कैद
- एक लाख का जुर्माना, न्यायाधीश डीके पालीवाल का फैसला
छतरपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाली की अदालत ने दम्पति के साथ की गयी लूट के आरोप में एवं हत्या के प्रयास के आरोप में तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10वर्ष के कारावास के साथ एक लाख रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि ग्राम ननौरा निवासी प्रेमचंद्र पटेल 15 मई 2012 को अपनी ससुराल ग्राम बगाई से अपनी पत्नि को लिवाकर मोटर साईकिल से बापिस घर लौट रहा था जैसे ही प्रेमचंद्र ग्राम पृथ्वीपुरा स्थित नहर के पास पहुंचा तभी अचानक एक मोटर साईकिल में तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए दम्पति को रोक लिया और उनकी मारपीट करने लगे। दो बदमाशों ने 315 बोर का कट्टा निकालकर दम्पती को अड़ा दिया। बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर दम्पत्ति से जेबर, मोबाईल, नगदी की लूट की। जब उक्त बदमाश लूट कर भागने लगे तो फरियादी प्रेमचंद्र ने मोटर साईकिल से उनका पीछा किया। जैसे ही बदमाश गरेला तिगड्डा पहुंचे प्रेमचंद्र की आवाज सुनकर तिगड्डा में मौजूद 15-20 लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की किंतु बदमाश वहां से भाग निकले। उक्त 15-20 लोगों सहित प्रेमचंद्र ने वाहनों से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया और पुलिस को फोन से सूचना दी। गढ़ीमलहरा के पास बदमाशों के पहुंचने पर पुलिस और लोगों ने घेराबंदी की। इस दौरान एक बदमाश ने फायर कर दिया। गोली एक व्यक्ति के गाल को छूती हुई निकल गयी। लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया और उनके कब्जे से दो कट्टे जब्त किए। थाना गढ़ीमलहरा में उक्त तीनों बदमाश पिंटू उर्फ प्रमोद चौरसिया, जित्तू उर्फ जीतेंद्र चौरसिया और भिम्मा उर्फ मोहित चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामले दर्ज कर निरीक्षक एम.के. सिंघई और एएसआई एम.के. तिवारी ने विवेचना के उपरांत मामला अदालत को सौंप दिया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल की अदालत ने उक्त तीनों बदमाशों को दोषी करार देेते हुए आईपीसी की धारा 307 में 10-10वर्ष के कठोर कारावास के साथ 10-10 हजार के जुर्माना एवं लूट के दूसरे मामले में आईपीसी की धारा 394/397 में 10-10वर्ष के कठोर कारावास के साथ 20-20 हजार के जुर्माने और आरोपी प्रमोद एवं मोहित को अवैध कट्टा के उपयोग में तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास के साथ 5-5 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।
स्वीप प्लान के तहत परियोजना अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
छतरपुर/03 अक्टूबर/पिछले विधानसभा चुनावों में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत् कम रहा है। मतदान का प्रशित् बढ़ाये जाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग विशेष रूप से अपना योगदान करे। यह निर्देश अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान जिले की समस्त परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग अपने अमले के माध्यम से महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित करे और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने की कोशिश करे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत् अधिक रहे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर भी लगाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का अमला मैदानी स्तर पर संदेश वाहक की भूमिका के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित् करे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित् करने के लिये मतदान करना जरूरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को इस बात की समझाईश दी जाये कि वे अपना घरेलू कार्य छोड़कर मतदान के दिन मतदान अवश्य करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री नितिन दुबे एवं श्री लखन लाल असाटी द्वारा ईव्हीएम मशीनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री असाटी ने ईव्हीएम मशीनों के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि यदि किसी को ईव्हीएम मशीनों से संबंधित कोई जानकारी समझ में न आये, तो इसके लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय में एनआईसी के बाजू में स्थायी प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था की गई है। इस प्रशिक्षण केंद्र में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी या आमजन सम्पर्क कर सकता है। यह प्रशिक्षण केंद्र आगामी लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने तक बना रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री नितिन दुबे ने नये मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2013 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़वाने हेतु तहसील कार्यालय स्थित मतदाता सुविधा केंद्र या अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिये सम्पर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी दी गई। यदि किसी मतदाता को कोई समस्या है तो वह इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है। प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ए एस शिवहरे ने कहा कि विभाग द्वारा अपने अमले को निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिये कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बैनर, फ्लैक्स, नारे लिखवाकर आदि माध्यमों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण में जिले की समस्त 13 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि स्थायी समिति की बैठक आज
छतरपुर/03 अक्टूबर/जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में गत् बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अनुमोदन उपरांत विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जायेगा। साथ ही अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रख जा सकेंगे।
स्वीप प्लान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रशिक्षण निर्धारित
छतरपुर/03 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के सफल संचालन हेतु स्वीप प्लान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेक्टरवार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी नितिन दुबे एवं समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर्स एवं ईव्हीएम मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं। परियोजना स्तर पर 7 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में छतरपुर शहरी, ग्रामीण एवं ईशानगर क्रमांक 2 के 13 पर्यवेक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार बड़ामलहरा जनपद पंचायत कार्यालय में बड़ामलहरा क्रमांक 1 एवं 2 परियोजना के 10 पर्यवेक्षकों को, जनपद पंचायत नौगांव कार्यालय में नौगांव क्रमांक 1 एवं 2 परियोजना के 10 पर्यवेक्षकों को, जनपद पंचायत राजनगर में राजनगर क्रमांक 1 एवं 2 परियोजना के 10 पर्यवेक्षकों को, जनपद पंचायत बारीगढ़ में बारीगढ़ परियोजना के 8 पर्यवेक्षकों को, जनपद पंचायत बक्स्वाहा में बक्स्वाहा परियोजना के 4 पर्यवेक्षकों को, जनपद पंचायत लवकुशनगर में लवकुशनगर परियोजना कार्यालय के 6 पर्यवेक्षकों को तथा जनपद पंचायत बिजावर कार्यालय में बिजावर परियोजना के 7 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार सेक्टर स्तर पर 8 से 12 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके तहत छतरपुर शहरी परियोजना के अंतर्गत 156 प्रशिक्षणार्थी, छतरपुर ग्रामीण परियोजना के अंतर्गत 450 प्रशिक्षणार्थी, ईशानगर क्रमांक 2 परियोजना के अंतर्गत 420 प्रशिक्षणार्थी, बड़ामलहरा क्रमांक 1 परियोजना के अंतर्गत 402 प्रशिक्षणार्थी, बड़ामलहरा क्रमांक 2 परियोजना के अंतर्गत 366 प्रशिक्षणार्थी, नौगांव क्रमांक 1 परियोजना के अंतर्गत 405 प्रशिक्षणार्थी, नौगांव क्रमांक 2 परियोजना के अंतर्गत 396 प्रशिक्षणार्थी, राजनगर क्रमांक 1 परियोजना के अंतर्गत 354 प्रशिक्षणार्थी, राजनगर क्रमांक 2 परियोजना के अंतर्गत 414 प्रशिक्षणार्थी, बारीगढ़ परियोजना के अंतर्गत 669 प्रशिक्षणार्थी, बक्स्वाहा परियोजना के अंतर्गत 348 प्रशिक्षणार्थी, लवकुशनगर परियोजना के अंतर्गत 594 प्रशिक्षणार्थी तथा बिजावर परियोजना के अंतर्गत 660 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षित होंगे। आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर 15 एवं 22 अक्टूबर को विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित कुल 1904 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 57 हजार 120 प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
1322.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/03 अक्टूबर/जिले में 01 जून 2013 से अब तक कुल 1322.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत् वर्ष इसी अवधि में 895.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को सबसे अधिक वर्षा बड़ामलहरा वर्षामापी केंद्र पर 1714.4 मिमी दर्ज की गई है, जबकि छतरपुर में 1276.5 मिमी, लवकुशनगर में 1294 मिमी, बिजावर में 1374.4 मिमी, नौगांव में 1281.1 मिमी, राजनगर में 1380.8 मिमी, गौरिहार में 1049.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 1211.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें