छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 अक्तूबर)

चार 108 एम्बुलेंस जनता के लिये लोकार्पित, विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया लोकार्पण  

chhatarpur-news-04-october
छतरपुर/04 अक्टूबर/जिले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चार 108 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। इन एम्बुलेंस का आज पुलिस कंट्रोल रूम के प्रांगण से विधिवत् हरी झंडी दिखाकर विधायक श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार द्वारा लोकार्पण किया गया। उक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण होते ही जिले में अब 108 एम्बुलेंस की संख्या 11 से बढ़कर 15 हो गई है। पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 एम्बुलेंस भेजी गई थीं, जो कि प्रत्येक तहसील में काम कर रही थीं। अब इन एम्बुलेंस को जिले के ऐसे स्थानों पर भेजा जायेगा, जहां एम्बुलेंस की कमी से लोगों को परेशानी हो रही थी।   इस अवसर पर विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता के कल्याण के लिये कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चैहान की इस पहल का ह्दय से आभार व्यक्त किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि शासन की 108 एम्बुलेंस योजना जनता के लिये कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को इन एम्बुलेंस के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में आसानी होगी, साथ ही बेहतर उपचार भी मिल सकेगा। पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने कहा कि एम्बुलेंस की सौगात से जिले में पुलिस विभाग को भी अपने कार्यों में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचना होता है। यह एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को उपचार तो उपलब्ध करायेगी ही, साथ ही पुलिस को भी मदद पहुंचायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने एम्बुलेंस की विशेषताओं से अवगत कराते हुये कहा कि चार एम्बुलेंस में से एक एम्बुलेंस बहुत ही हाईटेक है। जिसमें मरीजों के लिये उपचार की सभी सुविधायें मौजूद हैं। 108 एम्बुलेंस में प्रशिक्षित ईएमटी द्वारा उपचार का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष पर अवगत कराने अथवा 108 नंबर डायल करने पर तुरंत उपलब्ध होगी। एम्बुलेंस की सुविधा निःशुल्क रखी गई है। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा. आर एस त्रिपाठी, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडियाकर्मी सहित अन्य आमजन उपस्थित थे। 

फोटो निर्वाचक नामावली में त्रुटि सुधार के निर्देश

छतरपुर/04 अक्टूबर/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये तैयार की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में त्रुटि सुधार करने के निर्देश समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही त्रुटि के लिये जिम्मेदार वेण्डर, अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। 

चुनाव प्रचार हेतु धार्मिक स्थलों के उपयोग पर पाबंदी

छतरपुर/04 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान धार्मिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों के संग्रहित धन का उपयोग निर्वाचन कार्य में नहीं करने के निर्देश जारी किये हैं। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिये हैं, साथ ही नवरात्र त्योहार के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थान, दिनांक एवं समय की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे आयोग से पूर्व अनुमति प्राप्त की जा सके। 

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन उपलब्ध

छतरपुर/04 अक्टूबर/जिले के नौगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र तथा नवोदय विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। चयन परीक्षा प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2013 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये जायेंगे। 

खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही जारी

छतरपुर/04 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार जिले में खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान गत् दिवसजिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने राजनगर के रामबाग चैराहा के पास राखी जैन द्वारा संचालित जैन स्वीट्स से 10 खाली घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार छतरपुर तहसील प्रांगण में दो दुकानदारों से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर प्रकरण बनाया गया है। जांच दल द्वारा घुवारा की पीडीएस दुकानों में अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर जांच की गई एवं दुकानें बंद मिलने पर सील कर दी गई हैं। साथ ही संबंधित विक्रेता एवं भंडार प्रबंधक से जांच हेतु अभिलेख मांगा गया है। घुवारा में उपभोक्ताओं ने बताया कि संबंधित विक्रेता द्वारा दुकान संचालित नहीं की जाती है एवं माह में केवल 2-3 दिन ही दुकानें खुलती हैं। सितम्बर माह में शक्कर एवं गेहूं वितरण में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है एवं दुकान निरस्त करने के लिये एसडीएम बिजावर को अनुशंसा की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आगे भी खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

अब निर्माण श्रमिकों के कम्प्यूटर से निर्गत पंजीयन कार्ड ही मान्य होंगे

छतरपुर/04 अक्टूबर/म0प्र0 भवन एवं कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुराने पंजीयन कार्ड के स्थान पर अब कम्प्यूटर जनरेटेड नवीन पंजीयन कार्ड को मान्य किया जायेगा। इस संबंध में श्रम पदाधिकारी के के गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि 12 सितम्बर 2013 से आॅनलाइन कम्प्यूटर जनरेटेड पंजीयन कार्ड ही मंडल की योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने के लिये मान्य होंगे। ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक जो किन्हीं कारणोंवश अब तक पंजीयन नहीं करा पाये हैं, वे अब सीधे आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिक नया पंजीयन अथवा पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवश्यक सहपत्रों के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदन सीईओ जनपद पंचायत कार्यालय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय अथवा श्रम पदाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: