छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 05 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 05 अक्तूबर)

आचार संहिता का कड़ाई से पालन करायें: कलेक्टर  
अधिकारियों की कार्यशाला में दिये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/05 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म0प्र0 में होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। आदर्श आचरण संहिता का अधिकारियों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित् कराया जाये। सार्वजनिक स्थानों, भवनों, खंभों आदि से चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर, बैनर निकलवा दिये जायें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु एवं निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न अधिकारियों की कार्यशाला में दिये। उन्होंने कहा कि सम्पत्ति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित् करें। किसी भवन पर भवन मालिक की सहमति के बिना चुनाव प्रचार आदि किया गया है, तो उस पर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाउड स्पीकर, सभा, जुलूस, रैली, वाहन आदि की अनुमति के लिये एक रजिस्टर रखा जाये और नियमानुसार अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं नियमों को वे अच्छी तरह अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को सभी अधिकारी सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित् करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था, बंधपत्र भरवाने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने व निरसन की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाये। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने की विस्तार से समझाईश दी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को अपनी गाडि़यों में हूटर, माइक सिस्टम लगवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन आयोग के विभिन्न नारों जैसे सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार आदि का विशेष प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव ने सेक्टर अधिकारियों एवं माइक्रो आॅब्जर्वर के दायित्व के संबंध में समझाईश दी। अनुविभागीय अधिकारी श्री डी पी द्विवेदी ने आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन अपराध, निरर्हता संबंधी कानूनी व्याख्या, आईपीसी धारा 171-डी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्पक्ष रहना एवं दिखना जरूरी है। उन्होंने बताया आदर्श आचरण संहिता के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी श्री हरवंश शर्मा ने मतदान प्रक्रिया एवं प्रतीक आवंटन, श्री बी के पाण्डेय ने मतदाता सूची तैयार कराना एवं नाम निर्देशन प्रक्रिया, श्री हेम करण धुर्वे ने रूट चार्ट एवं परिवहन, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी पर व्यवस्था व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। वहीं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिव्या अवस्थी ने डाक मतपत्रों, डीआईओ श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने निर्वाचन से संबंधित जानकारियों का प्रेषण, नाम निर्देशन पत्र से संबंधित जानकारियों का प्रेषण एवं संचार व्यवस्था, सहायक यंत्री जिला पंचायत श्री एस के गुप्ता ने कम्यूनिकेशन प्लान तथा मीडिया प्रभारी जिला पंचायत श्री लखन लाल असाटी ने प्रशिक्षण व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला का संचालन भी किया। 

आदर्श आचरण संहिता के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित
सभा, जुलूस एवं लाउड स्पीकर की लें अनुमति: कलेक्टर 

chhatarpur news
छतरपुर/05 अक्टूबर/आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर जिले के मान्यता प्राप्त रानैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 1 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र भरने की अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 8 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। 9 नवंबर को उनकी जांच होगी। 11 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र भरें, वे एक भी काॅलम खाली नहीं छोड़ें। अधूरे या अपूर्ण नाम निर्देशन पत्रों को स्क्रूटनी के दौरान निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों का सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अच्छी तरह अध्ययन कर लें। साथ ही प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित् करें। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नियंत्रण रखने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है। इसके तहत पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिये एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। पेड न्यूज का खर्च प्रत्याशी के व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा। इस कमेटी का कार्य नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के बाद प्रारंभ होगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा जो भी सभायें, जुलूस, रैली की जायें, उसकी संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना जरूरी है। इसी तरह लाउड स्पीकर की भी अनुमति लेना होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहनों को चुनाव प्रचार कार्य में लगाये जाने के लिये कोई पाबंदी नहीं है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अवगत कराया कि प्रत्याशी को पृथक से एक बैंक खाता खोलना होगा। इस बैंक खाते से ही वह चुनाव प्रचार के लिये अपना खर्च कर सकेगा। उन्होंने अवगत कराया कि इस बार उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है कि यदि मतदाता को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह इनमें से कोई नहीं बटन पर अपना मत दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जो ईव्हीएम मशीन में 15वां बटन इनमें से कोई नहीं के लिये रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों के लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे एवं अवैध हथियार रखने पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से पोस्टर, पैम्फ्लेट छपवाये जायें, तो निर्धारित फाॅर्म ए एवं बी प्रिंटिंग प्रेस को देना होगा। प्रिंटिंग प्रेस द्वारा यह जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में दी जायेगी। प्रकाशित पोस्टर, पैम्फ्लेट पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम व पता लिखा होना जरूरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव, भाजपा से डाॅ. घासीराम पटेल, श्री जय राम चतुर्वेदी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्री बी डी कुशवाहा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से श्री जगदीश तिवारी, समाजवादी पार्टी से श्री देवेन्द्र प्रजापति, श्री राम नारायण कुशवाहा एवं बहुजन समाज पार्टी से श्री राजेश चैधरी उपस्थित थे।    

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में हुई, निबंध प्रतियोगिता

chhatarpur newsछतरपुर/05 अक्टूबर/वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वावधान में वन मण्डल छतरपुर द्वारा विभिन्न स्कूलों में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त निबंध प्रतियोगिता में वन एवं वन्य प्राणी महत्व, वन संरक्षण तथा मानवीय आवश्यकता, प्राकृतिक संतुलन तथा मानव हस्तक्षेप एवं ईको पर्यटन एवं उसका महत्व विषय पर निबंध लेखन कराया गया। वन संरक्षक छतरपुर राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने के पश्चात् मेरिट में आये प्रथम 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाकर जिले में किसी पर्यटन स्थल पर ईको-कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण, पक्षी दर्शन एवं ईको पर्यटन के परिचय एवं महत्व से अवगत कराया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता परिक्षेत्राधिकारी छतरपुर सुनील कुमार जैन की देखरेख एवं अनुराग खरे, मास्टर ट्रेनर एन.जी.सी. ईको क्लब छतरपुर के सहयोग से आयोजित हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं: