दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक जारी है। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल और गृहमंत्री सुशील शिंदे मौजूद हैं।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में राहुल ने अध्यादेश विवाद पर पीएम से अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह अध्यादेश के खिलाफ हैं। उनकी मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली।
अमेरिका से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनमोहन ने कहा कि अध्यादेश के मुद्दे पर आज कैबिनेट में चर्चा भी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे। इस बैठक में अध्यादेश के भविष्य पर फैसला होना है। पहले राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर सवाल खड़े किए फिर राहुल गांधी ने इसे बेमानी बता डाला। इसके बाद सरकार के पास कम विकल्प बचे हैं। राहुल गांधी की तरफ से अध्यादेश को बकवास करार देने पर इस्तीफा मांगने वालों को पीएम ने करारा जवाब दिया है। पीएम ने अपने इस्तीफे की बात को सीरे से नकारते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें