सजायाफ्ता सांसदों एवं विधायकों की सदस्यता बचाने के अध्यादेश पर आज यहां कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में विचार विमर्श किया गया और समझा जाता है कि इसे वापस लेने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यादेश पर लिए गए निर्णय के बारे में आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश पर सार्वजनिक रुप से व्यक्त की गयी राय तथा लोगों और विभिन्न संगठनों की राय को देखते हुए इसे वापस लेने का फैसला किया गया।
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुयी बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मौजूद थे। रक्षा मंत्री एके एंटनी अस्वस्थ होने तथा वित्त मंत्री पी चिदम्बरम राजधानी से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें