कांग्रेस कोर ग्रुप बैठक में विवादास्पद अध्यादेश वापस लेने पर विचार . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

कांग्रेस कोर ग्रुप बैठक में विवादास्पद अध्यादेश वापस लेने पर विचार .

सजायाफ्ता सांसदों एवं विधायकों की सदस्यता बचाने के अध्यादेश पर आज यहां कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में विचार विमर्श किया गया और समझा जाता है कि इसे वापस लेने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यादेश पर लिए गए निर्णय के बारे में आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश पर सार्वजनिक रुप से व्यक्त की गयी राय तथा लोगों और विभिन्न संगठनों की राय को देखते हुए इसे वापस लेने का फैसला किया गया। 
        
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुयी बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मौजूद थे। रक्षा मंत्री एके एंटनी अस्वस्थ होने तथा वित्त मंत्री पी चिदम्बरम राजधानी से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: