भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद को चारा घोटाले में मिली सजा से पता चलता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों तक कानून के हाथ पहुंच रहे हैं। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपनेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस सजा पर उन्हें मिलीजुली अनुभूति हो रही है, क्योंकि राजद नेता ने उनके साथ जेपी (जयप्रकाश नारायण) आंदोलन में काम किया था।
भाजपा नेता ने कहा कि इस फैसले ने संदेश दिया है कि कानून भ्रष्टाचार करने वालों को शिकंजे में ले रहा है। एक समाचार चैनल पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "भ्रष्टाचार के मामले में कानून भ्रष्टों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। यही संदेश है।" रवि शंकर प्रसाद ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोयला ब्लॉक आवंटन विवाद की ओर इशारा किया और कहा कि इन घोटालों से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें