जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों के हमले की चपेट में आकर अभी तक 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। रिहायशी इलाका होने की वजह से सुरक्षाबलों को ऑपरेशन चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम पुलिस को खबर मिली की सौरा के अहमदनगर में आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने इलाके की घोराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की तरफ ग्रेनेड फेंका, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आतंकियों से लोहा लेने के लिए और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई थी, ताकि वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकी छिपे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी सरहद पार से आए हैं। माना जा रहा है कि इन आतंकियों का रिश्ता आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हो सकता है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें