वी.के. कृष्णा मेनन बंगला देश में सम्मानित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

वी.के. कृष्णा मेनन बंगला देश में सम्मानित.

बांग्लादेश ने अपने मुक्ति संग्राम के 40 साल बाद पूर्व रक्षा मंत्री वी.के. कृष्णा मेनन की अपने स्वतंत्रता युद्ध में उनके योगदान को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए मरणोपरांत उन्हें ढाका में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।

एक अक्तूबर को आयोजित इस समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद थे। कार्यक्रम में मेनन की पोती राधा आनंद मेनन और उनके पति आनंद मेनन को राजकीय मेहमान के तौर पर बुलाया गया था।

राधा ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। यह इस समारोह का सातवां चरण था। पिछले साल आयोजित पहले चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए सम्मान प्राप्त किया था, जबकि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस साल फरवरी में सम्मान प्राप्त किया था।

इस साल पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 44 भारत से थे। इन लोगों में कई रक्षा बलों से थे। सम्मानित हुए लोगों में जिसमें 91 वर्षीय पूर्व जनरल भी थे, जिन्होंने मुक्ति संग्राम में हिस्सा लिया था। इन व्यक्तियों में पाकिस्तान और अमेरिका से चार-चार, ब्रिटेन, जापान, मिस, से दो-दो और तुर्की और श्रीलंका से एक-एक शामिल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: