लखनऊ, कानपुर और फरीदाबाद समेत करीब 24 शहरों में अब रसोई गैस सिलिंडर यानी एलपीजी के ग्राहक अपनी पसंद की कंपनी और डिस्ट्रिब्यूटर्स यानी वितरण करने वाली एजेंसियों का चुनाव करने के अलावा उन्हें बदल सकेंगे।
कोलकाता, चैन्ने, मुंबई और बेंगलुरु में लोग पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर चुनिंदा पेट्रोल पंपों से जब जी चाहे, खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें ज्यादा कागजी भी कार्रवाई नहीं करनी होगी।
इन दोनों सेवाओं की शुरुआत पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बेंगलुरु में और पेट्रोलियम राज्य मंत्री पी. लक्ष्मी में चैन्ने में किया। डिस्ट्रिब्यूटर्स पोर्टिबिलिटी के तहत अगर किसी ग्राहक को लगता है कि उसे सही वक्त पर एलपीजी सिलिंडर नहीं मिल रहा है, बेहतर सेवाएं नहीं दी जा रही है, तो अपने क्षेत्र के दूसरे वितरण एजेंसी को चुन कर उसमें अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें