वीडियों निगरानी टीम चुनाव व्यय से संबंधित सभा घटनाओं और साक्ष्यों को पकडने में सक्षम रहेगी
हरदा 1 अक्टूबर 13 /विधान सभा चुनाव कार्याे में लगने वाली वीडियों निगरानी टीमें पूरी तरह से प्रशिक्षित होगी । यह टीम व्यय से संबंधित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को पकड़ने में सक्षम होगी । इसके लिए वीडियों निगरानी टीमों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जायेगा ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीष श्रीवास्तव ने कहा कि वीडियों निगरानी टीमों को शूटिंग के प्रारंभ में घटना का नाम और प्रकार तारीख स्थान और घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वाॅयस मोड) में रिकार्ड करना होगी । वह वाहनों, घटनाओं पोस्टरों कट आउट का इस तरह से वीडियों लेगी कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य उसका निर्माण और रजिस्ट्रेशन संख्या फर्नीचर की संख्या, रोस्ट्रम का आकार, बैनर, कट आउट इत्यादि स्पष्ट दिखाई दें, जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सके । यदि ऐसे वाहन रैली के स्थल के बाहर पार्क किये गए है तो जहां तक संभव हो, ड्रायवर एवं पैसेंजर का बयान भी रिकार्ड करेगी । जिससे यह सिद्ध हो सके कि वाहन का प्रयोग निर्वाचन के लिए ही किया गया था । घटना की शूटिंग के दौरान वीडियों टीम को घटना में प्रयोग किये गए वाहनों, कुर्सियों, फर्नीचर, लाइट, लाउंडस्पीकर इत्यादि की अनुमानितसंख्या और प्रकार कार्यक्रम में प्रयुक्त रोस्ट्रम बैनर,पोस्टर, कटआउट इत्यादि के अनुमानित आकार का विवरण स्वर माध्यम से भी रिकार्ड करना होगा । इससे वीडियों निगरानी टीमों को दृश्यों के संदर्भ में दुतरफा जांच कर लेने ओर घटना के व्यय का अनुमान लगाने में आसानी रहेगी । वे भाषण तथा अन्य घटनाओं को भी रिकार्ड करेंगे, जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नही हुआ है ।वीडियों निगरानी टीमें रिकाॅर्डिंग के समय अनुलग्नक में दिये गए प्रोफार्मा में एक संकेत पत्र तैयार करेगी । यह संकेत पत्र (क्यू शीट) रिकार्ड की गई सीडी के साथ निगरानी टीमों को दिया जायेगा । वीडियों सी डी में पहचान संख्या दिनांक कर्मचारी या अधिकारी का नाम होगा और इसे हमेशा संकेत पत्र के साथ रखा जाएगा । संकेत पत्र के रख रखाव का उद्देश्य है कि सीडी में उपलब्ध साक्ष्यों को सरसरी तौर पर देख लिया जाए और साक्ष्यों के संगत भाग को संक्षिप्त समय में देख लिया जाए । एक ही दिन में एक से अधिक सार्वजनिक रैलियां जलूस इत्यादि रहने पर पर्याप्त संख्या में वीडियों टीमें तैनात की जायेगी । वीडियों अवलोकन टीम वीडियों निगरानी दलों द्वारा ली गई वीडियों रिकार्डिंग में से वीडियों अवलोकन दल इन हाउस सी डी तैयार करेंगे तथा किसी भी बाहरी एजेंसी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ यह सी डी नही सौपेंगे । व्यय से संबंधित मामलों और आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों की पहचान के लिए वीडियों अवलोकन टीम द्वारा वीडियों निगरानी टीम द्वारा ली गई वीडियों सीडी रोज देखी जाएगी । वे उसी दिन या अधिक से अधिक अगले दिन तक व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट लेखा टीम सहायक व्यय प्रेक्षक को देंगे । व्यय से संबंधित रिपोटों में टीम सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या और उनका प्रकार मंच का आकार कुर्सियों संख्या पोस्टर बैनर में उद्धरण का आकार कट आउट की संख्या और वीडियों में की गई व्यय की अन्य सभी मदों को डालेगी । यह टीम आदर्श आचार संहिता से संबंधित रिपोटों अवलोकन को साधारण प्रेक्षक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेगी । लेखा टीम और सहायक व्यय प्रेक्षक व्यय की दर प्रस्तुत करेंगे, वीडियों साक्ष्य के आधार पर कुल व्यय की गणना करेंगे और संबंधित अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण रजिस्टर में प्रविष्टि करेंगे । जब इसे जांच के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तब अभ्यर्थी के रजिस्टर के साथ इसकी तुलना की जायेगी ।
प्रषिक्षण संपन्न
हरदा 1 अक्टूबर 13 / कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा द्वारा कृषक महिलाओं को ग्राम आमासेल में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण की शुरूआत में केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ आर.सी. शर्मा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी अधिकाधिक भागीदारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा महिलाओं के लिए अलग-अलग विषयों पर प्रषिक्षण आयोजित किए जाते है ताकि उन्हें स्वास्थ्य एवं पोषण, फल परिरक्षण, खाद्य प्रसंस्करण व कृषि संबधी नई-नई जानकारियाॅ मिलती रहें। कार्यक्रम में केन्द्र कि गृह वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर ने प्रदेष में बच्चों में बढ़ रहे कुपोषण को देखते हुए सोयाबीन को भोजन में शामिल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सोयाबीन को स्वर्णिम दाने की संज्ञा दी गई है क्योंकि इसमें बहुतायत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे- प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन्स, खनिज-लवण, रेषा, लौह तत्व व पानी। सोयाबीन को उपयोग में लाने से पूर्व इसे प्रसंस्कृत करना अति आवष्यक है क्योंकि इसमें अपोषक तत्व के रूप में ट्रिप्सीन इन्हीबीटर, लिपोक्सिजिनेज एवं हिमेग्लूटेनिन, फ्लेटूलेन्ट् ग्लेक्टोसिडेज व फाइटिक एसिड, आदि पाये जाते हैं, जो प्रोटीन के पाचन में अवरोध करते है। इसे प्रसंस्कृत करने से इसमें उपस्थित पोषक तत्वों का शरीर में अच्छी तरह से अवषोषण हो पाता है। कुपोषण प्रोटीन तत्व की कमी से होता है और सोयाबीन इस पोषक तत्व की पूर्ति का सबसे सरल एवं सस्ता उपाय है। इसका उपयोग दिन के नाष्ते से लेकर रात के भोजन तक किया जा सकता है। भोजन में 10 भाग गेहूॅ में 1 भाग प्रसंस्कृत कि हुई सोयाबीन को मिलाकर रोटी के रूप में शामिल करने की बात कही। उन्होंने घर पर सोया आटा कैसे बना सकते है इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी व महिलाओं को बनाकर भी दिखाया। महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान केन्द्र की गृह वैज्ञानिक ने किया। प्रषिक्षण में केन्द्र के विस्तार वैज्ञानिक डाॅ सर्वेष कुमार, कार्यक्रम सहायक (पादप प्रजनन) सुश्री पुष्पा झारिया व कार्यक्रम सहायक (पौध संरक्षण) श्री मुकेष बंकोलिया उपस्थित थे।
मार्च 2014 तक 30 करोड़ का वित्तीय लक्ष्य हासिल करें
हरदा 1 अक्टूबर 13 / जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेषषंकर मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायतों, मनरेगा के मैदानी अमले एवं रोजगार सहायको की बैठक का आयोजन गत दिवस किया गया। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में मनरेगा के तहत् 30 करोड़ रूपये व्यय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 31 मार्च 2014 तक 30 करोड़ का वित्तीय लक्ष्य हासिल करने हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीयों को निर्देश दिए गए।
प्रषिक्षण स्थगित
हरदा 1 अक्टूबर 13 /विधानसभा निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण फिलहाल स्थगित किया गया है। यह प्रशिक्षण तीन से 5 अक्टूबर तक होना था।
वित्तीय अधिकार सौंपे
हरदा 1 अक्टूबर 13 /कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने ग्राम रोजगार सहायकांे को ग्राम पंचायत के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के स्वरूप पूर्णकालिक सचिव के कृत्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु सहायक सचिव अधिसूचित करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवीय वित्तीय अधिकार सौंपे जाने के आदेष जारी किए हैं । तदनुसार गोविन्द पटेल को आदमपुर, संतोष गोदारा को देवतलाव, रामविलास भैसारे को बेसवा, संजय कुमार को पाॅचातलाई, संजय यादव को केलनपुर, ओमप्रकाश धनगर को मांगरुल, रामजीवन को गाडामोड़कला, विदुराम को केली, संजय को बोथी, संतोष को गाडामोड खुर्द, ओमप्रकाश को धनवाडा, राजेन्द्र को चारूवा एवं नीतिश को खुदियाग्राम पंचायत के सचिवीय वित्तीय अधिकार सौंपे जाने के आदेष जारी किए हैं। ग्राम रोजगार सहायक को संबंधित ग्राम पंचायत का सहायक सचिव घोषित करने की यह व्यवस्था अस्थायी होगी और यह तब तक प्रभावशील रहेगी, जब तक कि ग्राम पंचायत के लिये सचिव/ सहायक सचिव हेतु कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाये । उक्तानुसार नियुक्त सहायक सचिव ग्राम पंचायत के नियंत्रणाधीन कार्य सम्पादित करेंगे ।
जनसुनवाई में 25 आवेदन आए
हरदा 1 अक्टूबर 13 /कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनसुनवाई में 25 आवेदन आए।कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव ने प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल तिवारी सहित विभागीय जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
निरर्हित व्यक्तियों की अद्यतन सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर
हरदा 1 अक्टूबर 13 /भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण दोषसिद्ध ठहराये गये निरर्हित व्यक्तियों की अद्यतन सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित की है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ज्यूडिशियल रिफ्रेन्स में यह सूची उपलब्ध है। मध्यप्रदेश की सूची में 179 व्यक्ति शामिल है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी रिटनिर्गंग आफीसर को निरर्हित व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। सूची में निरर्हित व्यक्तियों का नाम एवं पता, अयोग्य घोषित करने की तिथि तथा कब तक अयोग्य रहेगा, इसकी जानकारी दी गई है।
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष बुधवार को खिरकिया आएगें
हरदा 1 अक्टूबर 13 /म.प्र. राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अनवर मोहम्मद खान दो अक्टूबर को शाम 5ः30 बजे सायं छीपाबड, खिरकिया आएगें एवं हाल ही की घटना पर जिला प्रशासन से चर्चा तथा संबंधितों से भेट करेगे। वे रात्रि 8ः00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे। पहले उनका आगमन एक तारीख को नियत था।
राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष बुधवार को टिमरनी आएगें
हरदा 1 अक्टूबर 13 /म.प्र. राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन दो अक्टूबर को सुबह 11ः30 बजे छिदगांव तिमोली आएगें । यहां आयोजित कार्यक्रम के बाद 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे। उनके साथ राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार राजेन्द्र मिश्रा एवं सलाहकार सी.पी. अग्रवाल भी आएगे।
शांति समिति की बैठक 3 अक्टूबर को
हरदा 1 अक्टूबर 13 /नौरात्री उत्सव एवं विजयादशी, एवं ईदुज्जुहा का त्यौहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण रूप से मनाये जाने हेतु दिनांक 3 अक्टूबर 13 को प्रातः 11ः00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
3 अक्टूबर को 12 बजे से नर्मदा पुल पर यातायात बंद होगा
हरदा 1 अक्टूबर 13 /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सपना लोवंषी ने बताया कि भूतडी अमावस्या के दौरान हंडिया में आयोजित मेले के मददेनजर 3 अक्टूबर को नर्मदा पुल पर दोपहर 12 बजे से 24 घंटे के लिए यातायात बंद कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें