बैठक
हरदा 3 अक्टूबर 13/जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 5 अक्टूबर 13 को दोपहर 3ः00 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी।
हरदा 3 अक्टूबर 13/हरदा विधायक कमल पटेल की अनुशंसा पर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र विकास योजनंातर्गत ग्राम लोधिया खेडी मंे पानी का टेंकर हेतु 97 हजार 400 सौ रूपये, ग्राम पंचायत कालधड मंे पानी का टेंकर हेतु 97 हजार 400 सौ रूपये, ग्राम पंचायत रूनझुन मंे पानी का टेंकर हेतु 97 हजार 400 सौ रूपये, ग्राम कमताडी मंे खराब मार्ग पर बजरीकरण हेतु 50 हजार रूपये,ग्राम हरदा खुर्द में वार्डो के आंतरिक मार्ग पर बजरीकरण हेतु 1 लाख रूपये, नगर पंचायत खिरकियामें वार्ड 11 में हरसूद चैराहे पर छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 25 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसी तरह खिरकिया में वार्ड 10 में दुर्गा शर्मा अनुसूचित जाति वार्ड में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 96 हजार रूपये, खिरकिया में वार्ड 11 में अनुसूचित जाति वार्ड में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 25 हजार 500 रूपये, खिरकिया में वार्ड 11 पानी की टंकी निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 25 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
विधायक संजय शाह की अनुशंसा पर प्रशासकीय स्वीकृति
हरदा 3 अक्टूबर 13/टिमरनी विधायक संजय शाह की अनुशंसा पर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र विकास योजनंातर्गत ग्राम ख्ुादिया में पानी के टंेकर क्षमता 45000 लीटर इंजन सहित 1 लाख 50 हजार 950 रूपये, ग्राम बावडिया में ग्राम पंचायत जूनापानी में पानी के टेंकर हेतु 85 हजार 50 रूपये,ग्राम पंचायत चैकी में पानी के टेंकर हेतु 93 हजार 900 रूपये, ग्राम पंचायत तिनसार में मुरमीकरण हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम पंचायत विक्रमपुर में बजरीकरण हेतु 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत गाडामोडकलां में पानी के टेंकर हेतु 93 हजार 900 रूपये, ग्राम पंचायत गौसर में बजरीकरण हेतु 25 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसी तरह टिमरनी में क्षेत्रीय नर्मदीय ब्राहम्ण संस्था हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख 11 हजार 500 रूपये, ग्राम फूलडी में गौर समाज के भवन निर्माण हेतु 1 लाख 99 हजार 400 रूपये, गाम गांेदागांव में आदिवासी समाज के भवन निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार 900 सौ रूपये, ग्राम छिदगांव में मेल बंड चैक पर सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख 25 हजार रूपये,ग्राम मालेगांव में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण हेतु 24 हजार 900 रूपये, ग्राम मालेगांव नीमढाना में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण हेतु 24 हजार 900 सौ रूपये, ग्राम गोमगंाव में गोंडी मोहल्ला में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण हेतु 99 हजार 600 सौ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। हरदा 30 सितम्बर 13/सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे की अनुशंसा पर हरदा कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने संसदीय क्षेत्र विकास योजनंातर्गत ग्राम पंचायत सिगोन शिव मंदिर छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 2 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नयापुरा में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये, ग्राम पंचायत उचान छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये,ग्राम पंचायत मांगरूल में भीलटबाबा के पास छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 53 हजार 510 रूपये, ग्राम पंचायत देवतालाब में प्रधानमंत्री सडक की ओर 44 मीटर सी.सी. रोड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोलीपुरा में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये,ग्राम पंचायत गहाल में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 2 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मोहनपुर मंे कक्ष निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 51 हजार 500 रूपये,ग्राम पंचायत रातातलाई में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये, ग्राम पंचायत देवतालाब अतरसमा में स्कूल की छत निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 52 500 हजार रूपये, ग्राम पंचायत अबगांव में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 1 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सिरकंबा में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 51 हजार 500 रूपये,ग्राम पंचायत रोलगांव में छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 4 हजार रूपये, ग्राम पंचायत हरदा खुर्द 59 सी.सी. रोड व नाली में निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 2 हजार रूपये प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें