राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन की जानकारी दी
होशंगाबाद/5,अक्टूवर,2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध किया। श्री जैन ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) में उपरोक्त में से कोई नही (नोटा) की बटन अंतिम प्रत्याशी की बटन के बाद रहेगी। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा अवेरनेस आव्जर्वर की भी नियुक्ति की जा रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आई.पी.अरजरिया, एडीएम श्री हरिसिंह मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री भी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र , शांति पूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिले में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह समिति पैड न्यूज एवं विज्ञापनों तथा टी व्ही चैनल्स के माध्यम से प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की समीक्षा करेगी। श्री जैन ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित कराने के पूर्व अनुमति प्राप्त करे। निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांति पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिले में प्रिवेंटिव एक्शन एवं सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। शस्त्रधारकों को एक नवम्बर के पूर्व शस्त्रों को जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना जारी होने के एक दिन पूर्व बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन के दौरान 16 लाख रूपए तक व्यय करने की सीमा तय की गई है। साथ ही अभ्यर्थी को 20 हजार रूपए से अधिक के भुगतान चैक के माध्यम से करना होगा। कोई भी अभ्यर्थी 50 हजार रूपए से अधिक की राशि नगद रूप से नही ले जा सकेगा। अभ्यर्थी खर्चो का लेखा रखने के लिए लेखा व्यय अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक तीन दिवस में व्यय लेखा रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यो के लिए मानक दरे तय की गई हैं, इन्हीं दरों से व्यय की गणना की जाएगी। जिले में प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी होगी, इसके लिए टीम बनाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय की निगरानी हेतु शेडो रजिस्टर बनाया जाएगा। जिले में निगरानी रखने के लिए सेक्टर अधिकारी भी बनाए गये हैं। साथ ही मतदान केन्द्रों की वल्नरेबिलिटी मेपिंग भी कराई गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र को कम्यूनिकेशन प्लान के माध्यम से जोड़ा गया है। पुलिस विभाग द्वारा भी 104 पुलिस मोबाईल सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले में प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे खर्चो की सतत मानीटरिंग होगी। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप 26 को निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र भरते समय अभ्यर्थी कोई भी कालम खाली नही छोड़े। वीडियो या टी बी चैनल के माध्यम से दिखाए जाने वाले विज्ञापन को पहले सर्टिफिकेशन के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी तीन दिवस पूर्व एवं गैर मान्यता प्राप्त दल या अन्य कोई को सात दिवस पूर्व प्रस्तुत करना होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पूर्व के वर्षो में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि प्रत्येक मतदाता निर्वाचन में भाग लेकर मतदान करे। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
आम सभा एवं हेलीपेड के स्थल निर्धारित
होशंगाबाद/5,अक्टूवर,2013/ विधानसभा निर्वाचन -2013 के तहत अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर होशंगाबाद द्वारा विधानसभा क्षेत्र 137-होशंगाबाद के लिए आमसभा एवं हेलीपेड के स्थलो का निर्धारण किया गया है। इटारसी के लिए आम सभा स्थल जय स्तंभ चौक, बड़े मंदिर के पास तथा आरएमएस कार्यालय के पास स्थल तय किया गया है। होशंगाबाद के लिए गुप्ता ग्राउंड एवं शासकीय एसएनजी स्टेडियम स्थल चयनित किया गया है। इसी तरह हेलीपेड के लिए रेल्वे स्टेडियम इटारसी तथा केन्द्रीय प्रतिभूति कागज कारखाना ग्राउंड होशंगाबाद तय किया गया है।
शासकीय परिसंपत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाएं
होशंगाबाद/5,अक्टूवर,2013/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री हरिसिंह मीना ने जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखो को कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 की अधिसूचना जारी हो चुकी है अतएव समस्त शासकीय परिसंपत्तियों पर जो प्रचार-प्रसार सामग्री जैसे झण्डे, बैनर, पोस्टर, र्बोड आदि लगे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करे। शासकीय सड़क, टेलिफोन के खंबे, लोक निर्माण विभाग के मार्ग, शासकीय भवनो, बिजली के खंबो आदि से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाएं।
वाहनों के लिए 178 रूट निर्धारित, कलेक्टर श्री जैन ने वाहन मालिकों की बैठक ली
होशंगाबाद/5,अक्टूवर,2013/ विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए लगने वाले वाहनों हेतु कलेक्टर श्री राहुल जैन ने वाहन मालिकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने बताया जिले में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 178 रूट निर्धारित किये गये हैं। इस अवसर पर एडीएम श्री हरिसिंह मीना, एएसपी श्री अमृत मीणा, आरटीओ श्री सुनीलराय सक्सेना, डीएसपी यातायात श्री सुशील कुमार तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन के लिए चिन्हित किये गये वाहनों की फिटनेस सही होना चाहिए। वाहन मालिकों से कहा कि ड्रायवर एवं क्लीनर्स को मताधिकार का उपयोग करने हेतु पोस्टल वेलट पेपर जारी करने के लिए डाटा बेस प्रस्तुत करें। पोस्टल वेलट प्राप्त करने के लिए प्रारूप 12 को भरने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में 11 अक्टूवर को दोपहर एक बजे प्रशिक्षण होगा। कलेक्टर ने सभी वाहन मालिकों से कहा कि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों पर किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार न हो इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। राजनैतिक दलों द्वारा वाहनों के उपयोग करने के लिए पूर्वानुमति जरूरी है। वाहनों की फिटनेस की जाँच जिला परिवहन अधिकारी करे। इस मौके पर वाहन मालिकों की ओर से श्री राकेश फौजदार ने आश्वस्त किया कि निर्वाचन में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें