विधानसभा निर्वाचन-2013 : एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने मतदाताओं को
- जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई
होशंगाबाद/8,अक्टूबर,2013/ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए आज जिले के विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने सतरस्ता पर मानव श्रृंखला बनाई। इस मौके पर कलेक्टर श्री राहुल जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री के.जी.तिवारी, ले.कर्नल कमाडिंग आफिसर श्री यू.पी.सिंह, सूबेदार मेजर श्री टी.एम.परशु, नायक सूबेदार श्री मुरारीलाल, सूबेदार श्री रविंदर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजेश शाही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने संविधान द्वारा प्रदत्त वोट डालने के अधिकार का उपयोग करने, मतदान से अपनी पंसद के प्रतिनिधि का चुनाव करने तथा स्वयं एवं अपने परिवार और परिचितों को राष्ट्र हित में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली। इस मौक पर विद्यार्थियों ने हाथ में तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाएं।
निर्वाचन अवधि के दौरान की गई व्यवस्थाओं का पालन करना अनिवार्य
होशंगाबाद/8,अक्टूबर,2013/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने जिले में निर्वाचन के दौरान कानून व्ध्यवस्था बनाए रखने एवं शांति पूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त राजनैतिक दलो एवं निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से जिले में आने वाले स्टार प्रचारको, जुलूसों, सभाओं एवं उपयोग किये जाने वाले वाहनो, लाउड स्पीकर आदि के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अधिकृत अधिकारियों से पूर्वानुमति प्राप्त करना होगा। हेलीकाप्टर तथा वायुयान उतरने की अनुमति जिले में प्रचार हेतु हेलीकाप्टर व वायुयान उतरने की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा प्रदाय की जावेगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुमति प्रदाय करने के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अथवा थाना प्रभारी से सुरक्षा संबंधी प्रतिवेदन तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग से हेलीपेड स्थल की उपयुक्त तैयारी का प्रतिवेदन प्राप्त कर अनुमति जारी करेंगे। जुलूस, सभा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति निर्वाचन के दौरान आयोजित होने वाले जुलूस एवं सभा तथा उपयोग किये जाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा प्रदाय की जावेगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुमति प्रदाय करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अथवा थाना प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अभिमत प्राप्त कर अनुमति जारी करेंगे। निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों तथा उन पर लगाये जाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदाय की जाएगी। मतदान दिवस के दिन वाहनों की अनुमति निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस के दिन प्रत्याशियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों की अनुमति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदाय की जावेगी। जुलूसों एवं निर्वाचन सभाओं के आयोजनों की अनुमति पहले आये पहले पाये के सिध्दांत पर दी जायेगी तथा अनुमति प्रदान करने में पूर्ण रूप से निष्पक्षता बरती जाएगी। अनुमति के लिए आवेदनों की पंजी संधारित की जाए। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हेलीपेड मुहैया कराने, सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए नियमानुसार शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।
निगरानी दल गठित
होशंगाबाद/8,अक्टूवर,2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान आदर्श आचारण संहिता के पालन एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने जिला स्तरीय एवं विधानसभा क्षेत्रवार निगरानी दल गठित किये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी दल में डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री पन्द्रे को विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद एवं सिवनीमालवा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। इसी तरह से डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक्स को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर एवं पिपरिया का प्रभार दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना एवं उप पुलिस अधीक्षक यतायात को संपूर्ण जिला होशंगाबाद का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद के निगरानी दल में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाही, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार श्री संजीव केशव पांडे, थाना प्रभारी होशंगाबाद, नायव तहसीलदार श्री सिराज खान, मनरेगा प्रबंधक, तहसीलदार डोलरिया श्री लालसिंह जगेत, थाना प्रभारियां डोलरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होशंगाबाद श्री उमेश शर्मा, परियोजना अधिकारी मनरेगा विकासखंड होशंगाबाद, सीएमओ होशंगाबाद श्री ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, सहायक यंत्री नगर पालिका होंशगाबाद को सम्मिलित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री प्रताप नारायण यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार सोहागपुर एवं बाबई, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं बाबई, सीईओ जनपद सोहागपुर एवं बाबई, जनपद सोहागपुर एवं बाबई के मनरेगा परियोजना अधिकारी, सीएमओ सोहागपुर एवं बाबई, सहायक यंत्री नगर पालिका बाबई को सम्मिलित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र पिपरिया हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी पिपरिया एवं बनखेड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पिपरिया एवं बनखेड़ी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिपरिया, जनपद पंचायत पिपरिया एवं बनखेड़ी के मनरेगा परियोजना अधिकारी एवं प्रबंधक तथा पंचायत सचिव बनखेड़ी को निगरानी दल में रखा गया है। अनुविभागीय अनुभाग इटारसी के लिए अनुविभागीय इटारसी श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार इटारसी, थाना प्रभारी इटारसी, नायव तहसीलदार इटारसी, सीईओ जनपद केसला, जनपद पंचायत केसला के मनरेगा परियोजना अधिकारी, सीएमओ इटारसी तथा सहायक यंत्री नगर पालिका इटारसी को निगरानी दल में सम्मिलित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर के लिए निगरानी दल में पटवारी एवं पंचायत सचिव को रखा गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी दल के सदस्य आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को शासकीय परिसंपत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें