व्यवस्था परिवर्तन ही विकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

व्यवस्था परिवर्तन ही विकल्प


bihar news
पटना: देशप्रेम अभियान के तहत जिले के संपतचक प्रखंड के चिपुरा कला प्राथमिक विद्यालय में सत्सभा की गयी.सभा में अभियान के प्रमुख वैज्ञानिक कुमार राजीव ने लोगों को खुश रहने के तरीके बताये.साथ ही युवाओं को संुदर जीवन की ओर जाने के पथ को बताया. सभा की सबसे खास बात यह रही कि कई युवतियों ने इस मंच पर आकर अपनी बात रखी.अपने घर के अंदर रोज-रोज के तमाम कु ंठाओं व परेशानी की बात सभी के साथ शेयर की.वहीं सभा में कई लोगों ने वैज्ञानिक कुमार राजीव की बातों से प्रभावित होकर नशामुक्त जीवन की शपथ ली.

bihar newsसभा में मनुष्य की मनोवृत्ति पर बोलते हुए कुमार राजीव ने कहा कि आजकल वही परेशान-हैरान हैं जो अपने मन की बात नहीं करते.सिर्फ और सिर्फ सिस्टम द्धारा थोपी हुई व्यवस्था पर केंद्रीत होकर जीवन को ढोते हैं और बीमार तन-मन के सहारे नाव को पार लगाने की असफल कोशिश करते हैं,जो कतई संभव नहीं है.इसके लिए उन्होंने एक सूत्र लोगों को दिया कि न किसी के अभाव में जियो,न किसी के प्रभाव में जियो,यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो. इस मौके पर अभियान के हमसफर नीतेश, प्रेम, सोनू, चंदन, धनंजय, अशोक,संजय समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: