आंध्र प्रदेश के विभाजन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे जगन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

आंध्र प्रदेश के विभाजन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे जगन


jagan mohan reddy
पृथक तेलंगाना राज्य गठन के खिलाफ शनिवार को एक अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले को वह सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। कडप्पा से सांसद जगन ने जुबली हिल्स के लोटस पांड्स स्थित पार्टी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू की। कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ 11.30 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। तेलंगाना समर्थकों द्वारा अनशन में बाधा डालने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं।

जगन ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे क्योंकि राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित किए बगैर किसी राज्य के विभाजन का कोई भी पूर्व उदाहरण नहीं है। जगन की मांग है कि सभी क्षेत्रों के साथ न्याय किए बगैर केंद्र को राज्य का विभाजन नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोटों और सीटों के लिए राज्य का विभाजन कर रही है।

राज्य के विभाजन के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का विरोध करते हुए जगन ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य पार्टियों का समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली में एक प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। उन्होंने कहा कि आज यह आंध्र प्रदेश के साथ हो रहा है और कल अन्य राज्यों के साथ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: