आंध्र प्रदेश का विभाजन कर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी शनिवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि वह वाईएसआर कांग्रेस के मुख्यालय के समक्ष अनशन पर इस मांग के साथ बैठेंगे कि केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले। कडप्पा से सांसद जगन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव में वोट हासिल करने के लिए राज्य का विभाजन कर रही है।
उन्होंने पूरे देश और सभी दलों से इस 'अन्याय' के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया और कहा कि केंद्र सरकार अन्य राज्यों का भी इसी तरह मनमाने ढंग से विभाजन करना शुरू करेगी। जगन ने बिना विधानसभा के प्रस्ताव के ही राज्य के विभाजन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य के विभाजन से सीमांध्र में पानी की बहुत कमी हो जाएगी। उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे मंत्रियों का एक समूह साझा नदी जल विवाद का हल निकाल सकता है, जबकि मौजूद समझौते अंतरराज्यीय जल विवाद को हल करने में नाकाम रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें