भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी मामलों में फंसाने के लिए सीबीआई का गलत उपयोग किया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी चिट्ठी को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने कहा कि सीबीआई ने नरेंद्र मोदी के सहयोगी एवं गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को बिना किसी 'अभियोज्य सबूत' के ही गिरफ्तार कर लिया।
जेटली ने 27 सितंबर को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, "उन्होंने दो झूठे गवाहों, रमनभाई पटेल और दशरथभाई पटेल की झूठी गवाहियों पर विश्वास करके अमित शाह को गिरफ्तार किया, जबकि ये दोनों गुजरात के चिन्हित भूमाफिया हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि इशरत जहां मामले में सीबीआई ने दूसरों के फंसाने के लिए कुछ संदिग्धों के साथ समझौता किया। जेटली ने इसके अलावा सीबीआई की जांच के राजनीतिकरण के आरोपों की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से जांच कराए जाने की मांग भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें