मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा रही फ्लाप, मुख्यमंत्री के बयानों को कांग्रेस ने सिरे से नकारा ।
झाबुआ । जोबट एवं सोंडवा में मुख्यमुत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आचार संहिता लगते ही पूरी तरह फ्लाप हो चुकी है । जन आशीर्वाद यात्रा में कम भीड को देखते हुए भाजपा के बडे बडे नेता बौखला गये है । वे कांग्रेस के क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष पर अनर्गल आरोप लगा कर अपनी भडास निकालने मे लगे हुए है। कांतिलाल भूरिया हमारे सर्वमान्य नेता है तथा वे इस क्षेत्र के साथ प्रदेश एवं देश मे भी लोकप्रिय है । कांतिलाल भूरिया ने जो विकास कार्य किये है उससे भाजपाईयों में बैचेनी व्याप्त है। भाजपा के नेता उनकी लोकप्रियता से घबराकर अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हुए है । जनता भाजपा के नेताओ की कथनी और करनी को समझ चुकी है। प्रदेश कांग्रेस सचिव कलावती भूरिया, काय्रवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा एवं प्रवक्ता हर्श भटृ सहित जिला कांग्रेस ने संयुक्त विज्ञाप्ति जारी कर बयान मे कहा है कि भाजपा के प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूसिंह रघुवंशी द्वारा दिये गये बयानों में कोई सच्चाइ्र्र नही है । बाबुसिंह रघुवंशी द्वारा कोई भी चुनाव नही जिते गये है ओर इन्हे प्रदेश में कोई भी नही जानता है । ऐसे में वे किसी पर कैसे आरोप लगा सकते है ? कांतिलाल भूरिया कई बरसों से विधायक एवं सांसद का चुनाव लड चुके है क्षेत्र की जनता का उन पर पूर्ण विश्वास है तथा हमारी राश्ट्रीय नेता सोनियागांधी ने भी कांतिलाल भूरिया पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हे पार्टी की कमान सोपी है। आने वाले 2013 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी उनके नेतृव में तथा प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाशजी के मार्गदर्शन में तथा सिधियाजी ,कमलनाथजी,दिग्वीजयसिंह जी, सुरेश पचैरीजी एवं प्रतिपक्ष नेता अजय राहूलं के सहयोग से कांग्रेस पूरे प्रदेश में परचम लहरायेगी । तथा भाजपा को सत्ता से उखाड फैकेंगी ।
आचार संहिता लागू होते ही सत्ता से मिली भाजपा के चेहरे की चमक निराशा में तब्दील: भूरिया
झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा के नेताओं और अघाये कार्यकर्ताओं के चेहरों पर सत्ता-सुख-भोग एवं सत्ता से मिले रूबते के कारण जो ‘‘चमक’’ पसरी हुई थी वह यकायक नदारद हो गई है और उसका स्थान निराशा, भगदड़ और अनिश्चितता ने ले लिया है। कुछ दिन पूर्व तक भाजपा के जो बड़बोले नेता आराम से टहलते हुए अगला विधान सभा चुनाव जीत लेने का ख्वाब देखते थक नहीं रहे थे उनमे अब हार को लेकर हताशा की भावना चेहरों पर साफ साफ दखाई देने लगी है। कांगे्रस के सत्ता परिवर्तन रैली जैसे मैदानी कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश में मिल रहे भारी समर्थन एवं पूरे प्रदेश में कांगे्रस के एक जबर्दस्त ताकत के रूप में एकजुट होकर भाजपा को कड़ी देने के कारण बुरी तरह से हड़बड़ाये हुए हैं। उन्हें सब कुछ हाथों से छूटता दिखाई दे रहा है। विधान सभा क्षेत्रों तक कांगे्रस की सुनियोजित चुनावी तैयारियों को देख दलालों और प्रशासन तंत्र के बूते पर बड़े-बड़े जमावड़े करने वाली भाजपा को अब यह अहसास हो रहा है कि वह आसमान की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिर पड़ी है। श्री भूरिया ने कहा है कि मुख्य मंत्री शिवराज ने सारी पार्टी को सरकारी चमक-दमक और सुख-सुविधाओं के खूंटे से ऐसा बांध दिया है कि सत्ता भोगने वालों को छोड़ पार्टी के वास्तविक निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी से दूर हो गये हैं,। शिवराजसिंह को अपने कार्यक्रमों में भीड़ को देखकर आत्ममुक्त नहीं होना चाहिए, क्योंकि उसमें एक चैथाई तो सुरक्षाकर्मी रहते हैं और आधी संख्या उन उपकृत लोगों को रहती है, श्री भूरिया के अनुसार कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही मुख्य मंत्री, मंत्रियों और भाजपा के विधायकों के चेहरों की ‘चमक’ इस कारण अचानक गायब हुई है कि वह चमक भाजपा और उसकी सरकार द्वारा जनहित तथा प्रदेश हित में किये गए काम से पैदा हुई चमक नहीं थी, अपितु सरकारी धन और सरकारी तंत्र की मदद से मिली उधार की चमक थी। इन्हांेने इस चमक को ही अपनी असली चमक मानकर 2013 के विधान सभा चुनाव को लेकर न जाने कितने ही स्वर्णिम सपने देख डाले थे। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद यह भ्रम मिट गया है और आज चुनावी मैदान में भाजपा भौचक्की सी अकेली खड़ी दिखाई दे रही है। न सरकारी पैसों का सहारा उसके पास है और न सरकारी तंत्र का प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और चहेतों को मालामाल करने के अलावा प्रदेश और प्रदेशवासियों की भलाई के लिए ऐसे काम नहीं किये है, जनता का यह अप्रत्याशित रूख भाजपा की नींद हराम किये हुए है और कम से कम 60 से 70 अपने वर्तमान विधायकों के टिकट काटने के लिए भाजपा को विवश होना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैेन, कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, विधायक वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, सांसद प्रतिनिधि एवं युवा नेता विक्रांत भूरिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, प्रवक्ता हर्श भटृ, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने भी संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूरिया ने भी कहा है कि आनेवाले चुनाव भाजपा को कडा जबाब देगें । उन्होने कहा है कि झाबुआ जिले में कांग्रेस फिर से तीनों ही विधानसभा सीटों पर काबिज होगी और भाजपा के फिर से सरकार बनाने के मुगालते पूरी तरह ध्वस्त हो जावेगें । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेताओं के कार्यक्रमों में आचार संहिता के बाद कितनी भीड जमा हो रही है यह स्वयं ही सिद्ध हो रहा।
फ्री यूरोलाॅजी शिविर में मरीजों ने करवाया अपना उपचार जनसेवा संघ झाबुआ ने किया आयोजन
झाबुआ। जन सेवा संघ झाबुआ द्वारा स्थानीय गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर परिसर में रविवार को फ्री यूरोलाॅजी केंप का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात के यूरोलाॅजी एवं किडनी ट्रांसप्लान्ट सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. प्रगेश वाय भरपोड़ा ने रोगियों का सफल उपचार कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें 50 से अधिक मरीजों ने अपना ईलाज करवाया। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सक डाॅ. प्रगेश वाय भरपोडा थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में से वरिश्ठजन नंदलाल बैरागी, हरिओमसिंह पुरोहित उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ गोपाल प्रभुजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत जन सेवा संघ से जुड़े भगवतीलाल शाह, राजेश नागर आदि द्वारा किया गया। इस दौरान जन सेवा संघ के सचिव एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य एचके पाठक ने संघ द्वारा अब किए गए कार्यों को ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात उपस्थित रोगियों से कहीं। कार्यक्रम के अंत में आभार जन सेवा संघ के प्रमुख एवं कार्यक्रम के संचालक जेपी पुरोहित ने माना। कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री गोपाल मंदिर व्यवस्थापक समिति ट्रस्ट झाबुआ के अलावा महांकाल भक्त मंडल, गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी का रहा। इसके अलावा शिविर को सफल बनाने में सहयोग हरिश कुंडल, सुशीमकुमार जायसवाल, दिलीप जोशी आदि द्वारा प्रदान किया गया।
इन बिमारियों का हुआ निःशुल्क उपचार
शिविर में कीडनी, पथरी, पीसीएनएल, लीथोट्रिप्सी, इसीडब्ल्यूएल, प्रोटेस्ट, टीबी एवं अन्य चेपी रोगों की अद्यतन पद्धति द्वारा इलाज, केंसर, पुरूष अंधत्व, कीडनी ट्रांसप्लान्ट की सर्जरी के साथ ही बच्चों में होने वाली बिमारियों का उपचार प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. भरपोड़ा द्वारा किया गया। शिविर में पंजीयन जन सेवा संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर 50 से भी अधिक रोगियों ने अपना परीक्षण करवाकर परामर्श प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि जनसेवा संघ द्वारा प्रतिमाह शिविर का आयोजन किया जाता है एवं सामाजिक सेवा के अन्य कार्य किए जाते है।
नवरात्रि में नौ दिनों तक किए जाएंगे जीवदया के कार्य, बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल करेगा आयोजन
झाबुआ। बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक त्यौहारो एवं पर्वों के दौरान सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हुए जीव दया के कार्य किए जाते है। इस दौरान मंडल के सदस्यों द्वारा गरीबों एवं निराश्रितों को भोजन करवाना, मरीजों को फल वितरण करना एवं पशुओं को आहार खिलाने जैसे पुनित कार्य किए जाते है। इसी क्रम में नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाते हुए इस दौरान जीवदया के अनेक कार्य किए जाएंगे। नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना पर मंडल के सदस्यों द्वारा शालाओं में अध्ययनरत बच्चांे को बिस्कीट एवं टाफियों का वितरण किया गया। वहीं पर्व के दूसरे दिन रविवार को ऋषभेदव बावन जिनालय के जीव दया मंडल को एक क्विंटल गेहूं प्रदान किए गए। यह गेहूं सदस्य संजय मेहता को भेंट किए गए। मंडल के सदस्य रिंकू रूनवाल ने बताया नौ दिनों तक मित्र मं्रडल प्रतिदिन जीवदया के कार्य करेगा।
नौ दिवसीय नवपद ओलीजी की तप आराधना 10 से
झाबुआ। परम् पूज्य गुरूदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी मसा के हाथों प्रतिश्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय जैन तीर्थ पर 10 अक्टूबर से 9 दिवसीय श्री सिद्ध चक्रजी की नवपद ओलीजी की तप आराधना प्रारंभ होगी। इस दौरान आराधक आयंबिल की तपस्या के साथ ही नवपदजी का जाप भी करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवपद ओलीजी की तप आराधना भव्याति भव्य रूप से की जाएगी। जिसमें 9 दिनों तक आराधकों द्वारा आयंबिल की तपस्या के साथ शांति एवं आत्म कल्याण हेतु नवपदजी के जाप किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन पिछले लंबे समय से समाज द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने की अपील श्रावक रत्न धर्मचंद मेहता, सोहनलाल कोठारी, अशोक राठौर, बाबुलाल संघवी, श्री संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, अभय धारीवाल, संतोष नाकोड़ा, सुभाष कोठारी, निखिल भंडारी, अनिल रूनवाल, मनोज कोठारी, जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश कोठारी, मनोज बाबेल, रिंकू रूनवाल, मांगू कांठी, अरविंद लोढ़ा आदि ने समाजजनों से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें