5 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थयात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

5 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थयात्रा


kedarnath temple
भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही के बाद लगभग चार महीने से थमी उत्तराखंड की वार्षिक चार धाम यात्रा पांच अक्टूबर को फिर शुरू होने जा रही है। श्रद्धालु अब केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिरों की धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले जहां छोटे वाहनों को बद्रीनाथ मंदिर तक जाने की इजाजत थी वहीं अब इन्हें केदारनाथ के मार्ग में आने आने वाले सोनप्रयाग में ही रोक लिया जाएगा। श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर पहुंचने के लिए 24 किलोमीटर की चढ़ाई करनी होगी।

राज्य सरकार तीर्थयात्रियों की संख्या नियंत्रित करेगी और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराना भी अनिवार्य होगा। एक अधिकारी ने बताया, "राज्य सरकार अब से तीर्थयात्रियों को यात्रा पास उपलब्ध कराएगी।" पूर्व में धार्मिक समूहों, संतों, मंदिर प्रबंधन सदस्यों, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि भारी तबाही के बाद ये मंदिर 17 जून से आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे। इन्हें पांच अक्टूबर को दोबारा खोलने की बात कही गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि पहले मंदिर खोलने के लिए एक अक्टूबर का दिन तय किया गया था लेकिन मौसम कार्यालय की चार अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी और पितृपक्ष के चलते इसके लिए पांच अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई। अधिकारियों ने बताया कि बस जैसे भारी वाहनों को इजाजत नहीं दी जाएगी क्योंकि राज्य सरकार अभी वाहनों की भारी भीड़भाड़ से निपटने के लिए तैयार नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: