बिहार : याद दिलाओ जन सत्याग्रह के माध्यम से एसडीओ को स्मार पत्र सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

बिहार : याद दिलाओ जन सत्याग्रह के माध्यम से एसडीओ को स्मार पत्र सौंपा

  • 8 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं देने से अवश्य ही ग्रामीण चूल्हा जला देंगे


sdo hilsa
हिलसा। नालंदा जिले के सदर एसडीओ अजीत कुमार सिंह हैं। इनको भूमि अधिकार मोर्चा के नेतृत्वकर्ताओं ने सूचना दिये थे कि 3 अक्तूबर,2013 को एसडीओ साहब के सामने याद दिलाओ जन सत्याग्रह किया जाएगा। मजे की बात है कि यहां पर जन सत्याग्रह शुरू हुआ और वहां से एसडीओ साहब कार्यालय छोड़कर अन्यंत्र चले गये। जन सत्याग्रह के समापन पर एसडीओ कार्यालय के बड़ा बाबू को स्मार पत्र पेश किया गया। इसमें 8 सूत्री मांग है। इसको त्वरित ढंग से कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। 

स्मार पत्र में क्या लिखा गया है?
स्मार पत्र में कहा गया है कि आजादी के 66 साल के बाद भी भूमि समस्या का हल निकालने में बिहार सरकार असफल रही है। जबकि सरकार ने ही खुद विभिन्न तरह की कानून बना रखी है। इससे लागू करने के लिए नौकरशाहों और राज्यकर्मियों की फौज है। इनको कार्य निपटारा करने के लिए कार्यालय भी खोल रखा गया है। इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं की जाती है। आज भी परवलपुर प्रखंड के 94 और हिलसा प्रखंड के 250 पट्टाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं रहने से बेदखल हैं। वहीं हजारों की संख्या में मजबूरी में आवासीय भूमिहीन खेती योग्य जमीन नहीं रहने के कारण पलायन कर रहे हैं। एक ओर खेती योग्य जमीन नहीं रहने के कारण पलायन तो दूसरी ओर आवासहीनों के पास जमीन नहीं रहने के कारण किसी तरह एक ही घर में जानवरों की तरह जीने को बाध्य हो रहे हैं। अगर सरकार के द्वारा जो गृहस्थल योजना के तहत जमीन मिली है वह मिली जमीन किधर उसे पर्चाधारियों को मालूम नहीं है। केवल उनके हाथ में कागज का एक टुकड़ा ही रह गया है। वह भी अपूर्ण होने के कारण नकली साबित हो चुका है।

भूमि अधिकार मोर्चा के द्वारा सौंपे 8 सूत्री स्मार पत्रः
hilsa land news
 इस स्मार पत्र में हिलसा अंचल के अन्तर्गत और भदौल, जूनियार, नौडीह आदि में भू-हदबंदी की जमीन से संबंधित पट्टाधारी को तत्काल जमीन पर कब्जा करायी जाए। परवलपुर अंचल अन्तर्गत भू-हदबंदी से संबंधित जिला न्यायालय में लम्बित वाद की सुनवाई की जाए। हिलसा और एकंगर सराय अंचल में जमा 800 आवासीय भूमिहीनों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाए। हिलसा व एकंगर सराय अंचल में प्राप्त कराया गया 386 वासगीत पर्चा के लिए आवेदन पर कार्रवाई की जाए। सरकारी लाभ से वंचित दलित,महादलितों को गरीबी रेखा से जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई किया जाए। जनवितरण प्रणाली की दुकानों से संबंधित अधिकारियों को ईमानदारी से काम कराने की भूमिका सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य सुविधा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ तरीके से प्राप्त कराया जाए। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों व पैक्स कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय की भूमिका सुनिश्चित करायी जाए और अंत में हिलसा प्रखंड अंतर्गत कामता गांव में प्राप्त वासभूमि संबंधी पर्चा के आधार पर दखल कब्जा करायी जाए। हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में प्रेमचन्द रविदास, शशिकांत कुमार,मनोज कुमार,हीरामनर रविदास,रिंकु देवी बलिराम रविदास मंजू सिन्हा, रविन्द्र पासवान, चन्दशेखर और आलोक कुमार हैं। 

एसडीओ साहब के गैरहाजिर में स्मार सौंपा बड़ा बाबू कोः
जन सत्याग्रह के संचालन करने वाले चन्दशेखर ने एसडीओ साहब के कार्यालय में पदस्थापित बड़ा बाबू को स्मार पत्र पेश करके अंदर से बाहर आकर चन्दशेखर ने की बड़ी बात कह दी। स्मार पत्र पर एसडीओ साहब से मुलाकात करेंगे। एक-एक बिन्दू पर चर्चा करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो 17 अक्तूबर, 2013 से एसडीओ साहब के कार्यालय के सामने ग्रामीण चूल्हा जलाकर भोजन बनाकर और भोजन करके पड़ेंगे। जबतब मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू न कर दें। बहुत दिनों से आवेदन दिया गया है मगर सरकारी कर्मी त्वरित कार्रवाई नहीं किये हैं। इसके कारण यह कार्यक्रम करने पर बाध्य होना पडा।


(आलोक कुमार)
बिहार 



कोई टिप्पणी नहीं: