कानपुर के फूलबाग मैदान में मोदी कर सकेंगे रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

कानपुर के फूलबाग मैदान में मोदी कर सकेंगे रैली


narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ऐतिहासिक फूलबाग मैदान में रैली करने की इजाजत दे दी गई है। इसकी मंजूरी जिला प्रशासन ने दी है। रैली के संबंध में मैदान को लेकर प्रशासन और भाजपा नेताओं में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। कानपुर में मोदी की रैली 15 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन दशहरा और बकरीद का हवाला देकर उसे 19 तक बढ़ा दिया गया। भाजपा नेताओं की कोशिश मोदी की रैली कानपुर के फूलबाग मैदान में कराने की थी लेकिन प्रशासन इस पर राजी नहीं हो रहा था। 

भाजपा नेताओं का मानना है कि फूलबाग में करीब पांच लाख लोग आसानी से एकत्रित हो जाएंगे और इसलिए यह मैदान मोदी की रैली के लिए उचित रहेगा। इस मामले को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन देर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही। भाजपा नेताओं और जिलाधिकारी के बीच देर रात दोबारा बैठक होने के बाद आखिरकार मोदी की रैली फूलबाग मैदान में कराने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी। प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद अब भाजपा उतर प्रदेश में मोदी की पहली रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बातचीत के बाद जिला प्रशासन ने मोदी की रैली फूलबाग मैदान में कराने की इजाजत दे दी है। अब इस मैदान में मोदी की रैली की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। यह प्रदेश की अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी।  गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा नेता वरुण गांधी की आगरा रैली पर प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए रोक लगा दी थी। उल्लेखनीय है कि उप्र में मोदी की आठ क्षेत्रिय रैलियां होंगी जबकि राजधानी में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: