उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की होने वाली पहली दो रैलियों की कमान प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है। मोदी के करीबी शाह के साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश में इस महीने मोदी की दो प्रमुख रैलियां होने वाली हैं। पहली रैली 19 अक्टूबर को कानपुर और दूसरी रैली 25 अक्टूबर को बहराइच में होगी। इन रैलियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शाह आज राजधानी पहुंच रहे हैं।
इस बार वह एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकें करेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व क्षेत्रिय अध्यक्षों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वह, मोदी की रैलियों को प्रदेश में सफल बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। भाजपा का प्रदेश नेतृत्व हालांकि, पहले ही यह ऐलान कर चुका है कि कानपुर में होने वाली मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। पांच लाख से अधिक लोग 19 तारीख को कानपुर पहुंचेंगे।
वाजपेयी ने यह भी बताया कि मोदी की रैली में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए 80 एलसीडी स्क्रीन वाले टेलीविजन सात किलोमीटर के दायरे में लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनका भाषण सुन सकें। इस बीच, भाजपा सूत्रों की मानें तो शाह के निर्देशों पर उतनी तेजी से काम नहीं हो रहा है, इसलिए उन्होंने अब यहां एक से छह अक्टूबर तक रहकर रैलियों की तैयारियों की निगरानी खुद करने का फैसला किया है। इस बार सभी पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
शाह के अलावा भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू भी राजधानी पहुंचे हुए हैं। वह मोदी की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में शाह के साथ भाग लेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मोदी की रैलियों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शाह मंगलवार को पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। छह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वह मथुरा एवं कानपुर भी जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें