स्पेन के राफेल नडाल विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष टेनिस स्टार बन गए हैं। नडाल ने शनिवार को चीन ओपन के फाइनल में जगह बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल की। नडाल को चेक गणराज्य के थॉमस बेरडिक के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना था लेकिन चोट के कारण बेरडिक इस मुकाबले के बीच में से ही हट गए। उस समय बेरडिक हालांकि पहले सेट में 2-4 से पीछे चल रहे थे।
ऐसा कहा जा रहा है कि बेरडिक की कलाई में चोट लगी है। इस तरह नडाल फाइनल में पहुंच गए और साथ ही जुलाई 2011 के बाद से पहली बार विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार भी बन गए। सोमवार को जब पेशेवर टेनिस संघ अपना ताजातरीन रैंकिंग जारी करेगा तो उसमें नडाल पहले और सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे क्रम पर रहेंगे। ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे वरीय खिलाड़ी हैं। जोकोविक विश्व वरीयता की शीर्ष कुर्सी पर 101 सप्ताह तक रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें