आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये-श्री नरवाल
- कलेक्टर ने किया शतप्रतिशत मतदाताओं से मतदान का आव्हान, कलेक्टर ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
नीमच, 6 अक्टूबर 2013, कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया जाये, उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्र पहंुचकर, मत डालने हेतु प्रेरित किया जाये ताकि कोई भी मतदाता, मताधिकार से वंचित ना रहे है और मतदान का प्रतिशत बढ़े। कलेक्टर श्री नरवाल ने यह निर्देश रविवार को निर्वाचन तैयारियो की समीक्षा बैठक करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरौलिया, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री डी.एस.रण्दा, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार, मास्टर टेªनर्स डा. राजेश पाटीदार, सभी एस.डी.एम., तहसीलदार उपस्थित थे।
पेड न्यूज पर रखी जायेगी कड़ी नजरः- कलेक्टर श्री नरवाल ने आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं सम्पति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन में पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जायेगीं। इसके लिए दस टेली वीजन की व्यवस्था की जाकर, न्यूज चेनलों, स्थानीय केबल, नेटवर्क पर प्रसारित समाचारों और विज्ञापनों पर निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किए गये है। समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज पर निगरानी के लिए भी दल गठित किए गए है। कलेक्टर श्री नरवाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रेस एवं मीडिया कर्मियों की बैठक आयोजित कर उन्हें ‘‘ पेड न्यूज ‘‘ के सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे तथा निर्वाचन कार्याे को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए।
विश्राम गृह अधिगृहित
नीमच, 6 अक्टूबर 2013,विधान सभा निर्वाचन 2013 के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया है एवं जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अक्टूबर 2013 से निर्वाचन समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा निर्वाचन की दृष्टि से ओपियम एण्ड अल्कोलाईड कारखाना, नीमच एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, नीमच के विश्राम गृह अधिग्रहित किए गये है। आगामी आदेश तक जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के बिना उक्त विश्राम गृहों का कोई भी कक्ष आवंटित नहीं किया जा सकेगा।
विधान सभा निर्वाचन-2013: मतदान के लिए उपहार या रिश्वत की पेशकश की तो होगा कारावास
नीमच, 6 अक्टूबर 2013,आगामी विधान सभा निर्वाचन 2013 के परिप्रेक्ष्य में यह अवगत कराया गया है कि भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171 ख के तहत किसी व्यक्ति, अभ्यर्थी या अभिकर्ता के मतदान अधिकार के प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने हेतु कोई पारितोष या ईनाम देता है, या कोेई व्यक्ति ईनाम के रूप में कोई पारितोष या ईनाम प्राप्त करता है, तो यह अपराध होगा। ऐसे व्यक्ति को एक वर्ष तक के कारावास या जुर्मानें या दोनो दण्ड दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यार्थी का निर्वाचक का या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पंहुचाने की धमकी देता है, तो वह एक वर्ष के करावास या जुर्माने या दोनों से दंडनीय होगा। इस प्रकार की घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए जिलें में उडन दस्तों का गठन किया गया है। जो रिश्वत देने वालों और लेने वालों तथा निर्वाचकों को डराने एवं धमकाने में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिये प्रभावी कार्यवाही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री विकास सिंह नरवाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से परहेज करे, और यदि कोई व्यक्ति किसी को रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने, धमकाने की जानकारी देता है तो ऐसी शिकायत जिले के कन्ट्रोल रूम नम्बर 07423-225633 पर सूचित करे।
अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग के उडन दस्ते गठित
नीमच 6 अक्टूबर 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2013 के दौरान आबकारी अधिनियम के उल्लघन संबंधी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु उडनदस्ते गठित किए गए है।विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-228 मनासा के उडन दस्तें का वाहन क्रमांक एम.पी.-44टीए-0215 रहेगा। इस दस्तें में आबकारी उपनिरीक्षक श्री टी.आर.वर्मा मोबाईल नम्बर 7869147781 एवं, मुख्य आरक्षक श्री नंदकिशोेर अरोरा के मोबाईल नम्बर 9425962391, आरक्षक श्री ओमप्रकाशसंावरिया के मोबाईल नम्बर 9406676184, एंव श्री गोपालशर्मा मोबाईल नम्बर 9424834545 को शामिल किया गया है। विधानसभा- क्षैत्र क्रंमाक-229 नीमच के लिए दल में गठित उडन दस्ते का वाहन क्रमांक एमपी-14 बी.डी.0360 रहेगा। इस दस्तें में उप निरीक्षक श्री आर.पी.मिश्रा मोबाईल नम्बर 9179663275,आरक्षक सर्वश्री गम्भीरमल यादव मोबाईल नम्बर 9425973168,तेजसिंह राठौर मोबाईल नम्बर 9425369012 प्रिन्समेक फारलेैण्ड मोबाईल नम्बर 9424516818 एंव उमेश कल्याणी मोबाईल नम्बर 9425327886 को रखा गया है। विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-230 जावद के उदनदस्ते का वाहन क्रमांक-एमपी-44 सीए-2342 रहेगा। इस दस्तें में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपेंद्रसिंह चैहान मोबाईल नम्बर 9424092052,उपनिरीक्षक श्री एम.एल. चैहान मोबाईल नम्बर 9630135355,उपनिरीक्षक श्री मूलचंद रामरख्यानी मोबाईल नम्बर 9179279484,मुख्य आरक्षक श्री सुशीलजैन मोबाईल नम्बर 9425416924 एंव आरक्षक श्री बंसतीलाल पवांर मोबाईल नम्बर 9425441424 को शामिल किया गया है।
शहरी क्षैत्र में चलाये मतदाता जागरूकता अभियान-श्री कुमार
- नगरपालिका अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
नीमच, 6 अक्टूबर 2013,आगामी विधानसभा निर्वाचन मंे शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शहरी क्षैत्रों में भी नगरीय निकायों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के निर्देशानुसार जिला शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार ने रविवार को आपने कार्यालय में जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियेा की बैठक में स्वीप प्लान तथा मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए निर्देश दिए कि शहरी क्षैत्रों के प्रत्येक वार्ड एवं घर-घर जाकर मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में बताये और उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर, मतदान हेतु प्रेरित करे। उन्होने सभी नगरीय निकायों को मतदाता जागरूकता सम्बंधी स्लोगन स्टीगर, विभिन्न स्थानों पर लगवाने, पम्पलेट एवं पोस्टर्स बटवाने के निर्देश भी दिए। सभी नगरीय निकायों को पर्याप्त संख्या में प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। श्री कुमार ने सभी सी.एम.ओ. को निर्वाचन कार्य को पूरी गम्भीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें