पश्चिम बंगाल सरकार की सत्ता का प्रतीक बन चुके राइटर्स बिल्डिंग की मरम्मत का काम शुरू होने के कारण राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को हावड़ा में अस्थायी सचिवालय का उद्घाटन किया। एचआरबीसी के भवन को बनर्जी ने 'नबन्नो' नाम दिया है। विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधों से सजी फुलवाड़ी और कड़ी सुरक्षा वाले इस भवन का उद्धाटन ममता ने तुरही और शंख ध्वनि के बीच किया।
इस मौके पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक, सरकार के मंत्री और बड़े अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी, डॉग स्क्वाड, अग्निशमन दस्ते को तैनात रखा गया था। मुख्यमंत्री ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके बाद उन्हें सलामी गारद दी गई।
कभी अंग्रेजी हुकूमत की सत्ता का केंद्र रहे राइटर्स बिल्डिंग की मरम्मत के लिए ममता बनर्जी सरकार ने राज्य सचिवालय को दूसरी जगह ले जाने का फैसला किया। विश्व विरासत की सूची में शामिल यह भवन जर्जर हो चुका था और हादसे को आमंत्रित कर रहा था।
जहां मरम्मत के फैसले का स्वागत किया गया, वहीं कई लोगों ने पूरी कवायद खास तौर से सचिवालय को दूसरी जगह ले जाने पर सवाल उठाया है। इतिहासकारों और विशेषज्ञों ने भी अपनी चिंता जताई है। बनर्जी सरकार ने मरम्मत के लिए विशेषज्ञों का एक दल तैयार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें