अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि वह बजट प्रस्ताव पर सहमति न बन पाने और इससे उत्पन्न हुए शटडाउन की स्थिति से उद्विग्न महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे आर्थिक हालात में वॉल स्ट्रीट को सतर्क हो जाने की भी बात कही। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, ओबामा ने सीएनबीसी चैनल से साक्षात्कार में कहा, "क्या मैं उद्विग्न महसूस कर रहा हूं? बेशक! मैं उद्विग्न महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह पूरी तरह से अनावश्यक है। मैं उस विचार से उद्विग्न हूं कि जब तक मैं दो करोड़ लोगों से यह नहीं कह दूं कि 'आपको स्वास्थ्य बीमा नहीं मिल सकता है', ये लोग सरकारी कामकाज को शुरू नहीं करेंगे। यह गैर जिम्मेदाराना है।"
ओबामा ने कहा कि प्रतिनिधि सभा (हाउस आप रिप्रजेंटेटिव) के अध्यक्ष जॉन बोएनर बजट विधेयक पर सिर्फ इसलिए मतदान नहीं करा पा रहे हैं क्योंकि एक महान और पुरानी पार्टी के नेता अपनी रिपब्लिकन पार्टी के एक धड़े को न नहीं कहना चाहते, जो मेरे स्वास्थ्य संबंधी पहल पर सदन को बर्बाद कर देना चाहते हैं। उन्होंने जोर दे कर कहा कि वह एफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) के बेहतर तरीके से काम करने पर समझौता करने और बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वह ऐसा शटडाउन के बरकरार रहने के आतंक के साए में नहीं करेंगे।
कांग्रेस में अगले वित्त वर्ष के बजट को अनुमति को लेकर समझौता न हो पाने की वजह से सोमवार मध्यरात्रि से अमेरिका के संघीय प्रशासन का कामकाज आंशिक रूप से ठप पड़ गया है। वित्तीय संकट पर वॉल स्ट्रीट की अपेक्षाकृत शांत प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर ओबामा ने कहा कि कारोबारी समुदाय को निश्चिंत नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वॉल स्ट्रीट को इस बार सतर्क हो जाना चाहिए। जब आप ऐसी स्थिति में हों जब एक गुट अमेरिकी देनदारी का निर्वहन नहीं करना चाहता, तब इसका मतलब है कि हम मुश्किल में हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें