भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दागी सांसदों व विधायकों को अयोग्य ठहराने से बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को मंगलवार को नैतिक रूप से अस्वीकार्य बताया। भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे लाते हुए इस मूल बात को नहीं समझा।
भाजपा नेता अरुण जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अध्यादेश के मसले पर क्या होगा? जो नैतिक रूप से स्वीकार्य है व राजनीतिक रूप से अस्वीकार्य है और इस सरकार ने इस मूल बात को नहीं समझा है।''
जेटली ने कहा, ''आप (सरकार) संसद में एक विधेयक लेकर आते हैं। जब यह पारित नहीं होता, तो आप अध्यादेश ले आते हैं।'' उन्होंने कहा कि सरकार जिस राजनेता (लालू प्रसाद) को अध्यादेश के जरिए बचाना चाहती थी उसे सोमवार को पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है।
रांची की एक अदालत ने सोमवार को चारा घोटाले के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव व 44 अन्य को दोषी करार दिया। उन पर 90 के दशक की शुरुआत में अविभाजित बिहार के पशुपालन विभाग से करोड़ों रुपये गैरकानूनी तरीके से निकालने का दोष सिद्ध हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें