पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर)

स्वेप प्लान के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मतदान के लिए मतदाता को जागरूक करें-मुख्य कार्यपालन अधिकारी

panna newsपन्ना 03 अक्टूबर 13/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वेप प्लान के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के नगरीय एवं ग्रामीण अमले के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं से शपथ पत्र भरवाए जाने के लिए कहा गया। श्रीमती बालिम्बे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से जुडे समस्त कर्मचारियों को नाम मतदाता सूची में जुडवाएं। इसी प्रकार महाविद्यालय अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाएं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वेप प्लान के तहत की गई कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराया जाए। जिले के सभी स्कूल, काॅलेज स्तर पर मतदाताओं को जागृत करने के लिए वाद-विवाद, भाषण, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं के साथ छात्र-छात्राओं की रैलियां निकाली जाए। इसी प्रकार पंजीकृत सहकारी समिति को निर्देश दिए गए कि सभी पंजीकृत किसानों को ग्रुप एसएमएस के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। शासकीय भवनों जैसे पंचायत भवन, आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र आदि पर निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नारों का वित्त लेखन कराया जाए। डीपीआईपी के अन्तर्गत गठित स्व-सहायता समूहों को ग्रुप एसएमएस के माध्यम तथा मानव श्रृंखलाओं का आयोजन पृथक-पृथक आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कराया जाए। इसके अलावा विभिन्न विभागों के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता संबंधी बेनर लगाए जाएं। इसके अलावा अन्य माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागृत करने के साथ-साथ शपथ पत्र भरवाए जाएं। स्वेप प्लान के तहत की गई गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करने के साथ-साथ किए गए आयोजनों की फोटो ग्राफी कराएं। सभी दस्तावेज एवं फोटोग्राफ सुरक्षित रखे जाएं। सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक डीपीआईपी, लीड बैंक आफीसर, सहायक प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर छत्रसाल महाविद्यालय, सहायक पंजीयक और मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे।

डब्ल्यूआईएसएफ का हुआ शुभारंभ

पन्ना 03 अक्टूबर 13/स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दो अक्टूबर को डब्ल्यूआईएसएफ कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम जनकपुर तथा पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 3 में संचालित आंगनवाडियों में उपस्थित किशोर-किशोरियों को आयरन फाॅलिक एसिड एवं एलबेन्डाजोल की गोलियां खिलाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास बी.एल. बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता के लिए महिला श्रृंखला का आयोजन आज

पन्ना 03 अक्टूबर 13/जिला स्वेप प्लान प्रभारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वेप प्लान के तहत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए महिला श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। यह श्रृंखला आज नगर मुख्यालय में गांधी चैक पर प्रातः 8.30 बजे आयोजित की जाएगी। इस महिला श्रृंखला में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होने की अपील की गई है। मतदाता जागरूकता के लिए जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में इसी तरह के आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए जाएंगे।                  

आंगनवाडी केन्द्रों पर लगेगी प्रत्येक माह बाल चैपाल

पन्ना 03 अक्टूबर 13/शिशुओं की देखभाल एवं शिक्षा के लिए आंगनवाडी केन्द्रों पर प्रत्येक माह बाल चैपालों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग श्री बिश्नोई द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी केन्द्रों को सक्रिय बाल केन्द्रों के रूप में विकसित करने के लिए प्रत्येक माह की 25 तारीख को बाल चैपाल का आयोजन किया जा सके। इस आयोजन से शिशु शिक्षा एवं देखभाल बेहतर तरीके से करने के लिए माता-पिता एवं समुदाय को संवेदनशील किया जा सकेगा। बाल चैपाल के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जाएगा। इस चैपाल में बच्चों के माता-पिता के अलावा पंचायती राज संस्था ग्राम स्वास्थ्य समिति पालक शिक्षक संघ, वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय कारीगर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय शिक्षक भाग लेंगे। यह चैपाल 2 से 3 घण्टे की होगी। जो दिन में 12 बजे से 3 बजे के दौरान आयोजित की जाएगी। यह आयोजन आंगनवाडी क्षेत्र के स्कूल परिसर एवं पंचायत भवन परिसरों में समारोहपूर्वक आयोजित की जाएंगी।

चार अपराधी जिला बदर

पन्ना 03 अक्टूबर 13/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 4 अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार मोती लाल पाठक निवासी बरबसपुरा थाना अमानगंज, पप्पू राजा उर्फ विजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना अजयगढ, अंसार मोहम्मद एवं इस्लाम मोहम्मद निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना कोतवाली पन्ना को जिले से निष्कासन के आदेश पारित किए गए हैं। यह सभी अपराधी एक वर्ष की अवधि में सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की सीमाओं से बाहर रहेंगे। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। यह आदेश इन अपराधी प्रवृत्ति के चारों व्यक्तियों की अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने लोक सुरक्षा, लोक शांति एवं सम्पत्ति की सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से पारित किए गए हैं।

सर्पदंश पीडित को राहत राशि मंजूर

पन्ना 03 अक्टूबर 13/तहसील पवई के ग्राम ढैसाई निवासी प्रहलाद पिता मुल्लू राठौर की मौत जहरीले कीडे के काटने से हो गई। उसके निकटतम वारिस उसकी पत्नी सुहागरानी को 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गई है। यह राहत राशि एसडीएम पवई द्वारा राजस्व परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत तहसीलदार पवई के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की गई है।

निर्माण श्रमिकों को कम्प्यूटर से जारी होंगे पंजीयन कार्ड

पन्ना 03 अक्टूबर 13/श्रम पदाधिकारी के.के. गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भवन कर्मकार मंडल के पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों के पुराने पंजीयन के स्थान पर कम्प्यूटर द्वारा जनरेट नवीन पंजीयन कार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए निर्माण श्रमिक आवेदन करें। जिससे उनका नवीन कम्प्यूट्राईज पंजीयन कार्ड जारी किया जा सके। कर्मकार मण्डल की सभी योजनाओं का लाभ नवीन कम्प्यूट्राईज पंजीकृत कार्ड पर ही प्राप्त हो सकेगा। पदाधिकारी द्वारा पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की गई है कि नवीन पंजीयन के लिए आॅनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो, 10 रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र, किसी राष्ट्रीय बैंक में संचालित बैंक खाते की छायाप्रति, नगरीय निकाय/जनपद पंचायत से जारी आईडी क्रमांक आदि संबंधी प्रमाण पत्र आवेदक एवं नियोजक का मोबाईल नम्बर, घोषित उत्तराधिकार संबंधी दस्तावेज लगाना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: