स्वेप प्लान के तहत नगर में मानव श्रृंखला बना फैलाई जागरूकता
- जन-जन की यही पुकार बोट डाले आबकी बार
पन्ना 04 अक्टूबर 13/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे के मार्गदर्शन में स्वेप प्लान के तहत मतदाताओं के मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मानव श्रृंखला आयोजन किया गया। प्रातः 8ः30 बजे नगर के मुख्य चैराहे गांधी चैक पर मानव श्रृंखला चारों ओर बनायी गयी। इसके उपरांत यह श्रृंखला गांधी चैक से महेन्द्र भवन परिसर की ओर गगन भेदी नारों के साथ बढी। महेन्द्र भवन परिसर में पहुंचकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरणा देने नारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस श्रृंखला में शामिल महिलाओं छात्र-छात्राओं के हाथों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखी पट्टिका एवं वैनर थे। साथ में नारे से पुरे मार्ग को गुंजायमान कर रहे थे। महेन्द्र भवन परिसर में आकर यह श्रृंखला रूक गयी। यहा शिक्षकों द्वारा इसमें शामिल सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए आपने परिवारजनों के साथ मिलने जुलने वालों और पडोसियों को मतदान करने लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इसके उपरांत यह श्रृंखला यहां से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी।
मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम
पन्ना 04 अक्टूबर 13/स्वेप प्लान के तहत दिए गए निर्देशों के परिपालन में स्थानीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर, बैनर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की विषयवस्तु रखी गई। प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मालित शिक्षक डी.डी. चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य श्रीमती भारती खरे द्वारा की गई। इन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सतेन्द्र त्रिपाठी द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ ईमानदार व्यक्ति को मतदान कर चुनने की बात कही। इसी प्रकार व्याख्याता श्रीमती मीना मिश्रा द्वारा सुप्रीम कोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि अब मतदाता अयोग्य प्रत्याशी को रिजेक्ट कर सकता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य श्रीमती खरे द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि राष्ट्र का भविष्य आपके हांथों में है आप अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करें और उन्हें मतदान केन्द्र तक अवश्य भेजें। कार्यक्रम में उपस्थितों के प्रति आभार श्रीमती जान्हवी खरे द्वारा व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें