पटना चिड़ियाघर में बनेगा गैंडा संरक्षण क्षेत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

पटना चिड़ियाघर में बनेगा गैंडा संरक्षण क्षेत्र


panta zoo
पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में गैंडा संरक्षण क्षेत्र बनाया जाएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। इस बीच गैंडों की संख्या के मामले में इस उद्यान ने विश्व के नंबर एक उद्यान की बराबरी कर ली है। उद्यान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष इस उद्यान में अब तक तीन गैंडों ने जन्म लिया है, जिससे यहां गैंडों की कुल संख्या 14 हो गई है। इससे पहले 14 गैंडों वाले प्रणि-संग्रहालय के रूप में अमेरिका के सेंडियागो चिड़ियाघर का नाम लिया जाता था।

राज्य वन विभाग के एक अधिकारी की मानें तो सेंडियागो चिड़ियाघर गैंडा संरक्षण के मामले में अब तक विश्व में नंबर एक पर था, लेकिन अब पटना के चिड़ियाघर ने भी उसकी बराबरी कर ली है और नंबर एक पर पहुंच गया है। इसी के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने उद्यान में बनने वाले गैंडा संरक्षण क्षेत्र के डिजायन को मंजूरी दे दी है। गैंडा संरक्षण क्षेत्र के निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। यह करीब 12 एकड़ में फैला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: