प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दागी सांसदों व विधायकों को अयोग्य न ठहराने के प्रस्ताव वाले विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सिंह कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना हो गए। कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस विवादास्पद अध्यादेश की समीक्षा के लिए बुधवार को केबिनेट बैठक भी बुलाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस अध्यादेश को सार्वजनिक तौर पर बकवास करार दिया था।
राहुल ने 27 सितंबर को कहा था कि अध्यादेश पूरी तरह से बकवास है और इसे फाड़कर फेंक दिया जाना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली। सिंह ने मंगलवार को कहा था कि वह राहुल गांधी द्वारा उनके व उनके मंत्रिमंडल के अधिकार की कथित अनदेखी के मुद्दे पर इस्तीफा नहीं देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें