बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रविवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और उनके पति लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद वह सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगी। राबड़ी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सारण या अन्य कहीं से चुनाव में नहीं उतरूंगी।"
चारा घोटाले में सजा पाने के बाद लालू प्रसाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य हो गए हैं। वह सारण से 2004 और 2009 में विजयी हुए थे। राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि उनकी बेटी मीसा भारती भी पटना से चुनाव नहीं लड़ेगी। राबड़ी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल से ही राजद का नेतृत्व संभालते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें