कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के संगरूर कस्बे में 10 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और संगरूर से कांग्रेस सांसद विजय इंदर सिंह सहित पंजाब के सभी शीर्ष नेता यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि जनसभा में अच्छी उपस्थिति हो।
कांग्रेस के नेताओं ने एक किसान से 20 एकड़ कृषि भूमि किराए पर ली है। ताकि वहां भारी भीड़ के लिए जगह बनाई जा सके। यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जनसभा में हिस्सा लेंगे या नहीं। राहुल गांधी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ संगरूर में 500 बिस्तरों वाले एक अस्पताल की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें