रामदेव योग नहीं, 'भोग गुरु' : कांतिलाल भूरिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

रामदेव योग नहीं, 'भोग गुरु' : कांतिलाल भूरिया


kantilal bhuriaकांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने योगगुरु स्वामी रामदेव को 'भोग गुरु' करार दिया है। उनका कहना है कि रामदेव को राजनीति ही करनी है तो वे खुलकर राजनीति करें। भगवा वस्त्रों की आड़ लेकर राजनीति करना एक प्रपंच के सिवाय और कुछ नहीं है। भूरिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बाबा रामदेव द्वारा योग और धर्म के नाम पर बनाए गए मंचों से भाजपा सरकारों और पार्टी को चुनाव में फायदा पहुंचाने की दृष्टि से दिए जा रहे प्रवचनों पर सवाल उठाए हैं।

भूरिया का कहना है कि राजगद्दी से ऊपर और श्रेष्ठ होती है व्यास गद्दी। संतों को संतों की भाषा और आचरण ही शोभा देता है, लेकिन जब कोई भगवा वस्त्रों के आवरण में रहकर धन-लिप्सा, आश्रम-लिप्सा और कंपनी निर्माण-लिप्सा में लीन हो जाता है, तब वह संत नहीं रह जाता। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान बहुदलों और बहुविचारों के लिए उदारतापूर्वक अवसर उपलब्ध कराता है। स्वयं कांग्रेस पार्टी भी एक दलीय या एक विचारीय प्रणाली पर विश्वास नहीं करती, लिहाजा वह बाबा रामदेव को राजनीति के मैदान में एक राजनेता की तरह खुलकर आने का न्योता देती है। 

उन्होंने कहा, "रामदेव जनता को अपने संत-स्वरूप से आकर्षित करके, छल-कपट के साथ अपने विचारों को संघ और भाजपा के एजेंडे में शामिल कराने के कुचक्रों से बाहर निकलें।" 

कोई टिप्पणी नहीं: