एक-दूसरे को फूटी आंखों नहीं देखने वाले कांग्रेसी गलवईयां डाले घूम रहे
- बुधनी में आमजनता लड़ेगी श्री चौहान का चुनाव
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी क्षेत्र में मांगा जनआशीर्वाद
सीहोरः एक अक्टूबर, 2013, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही जो कांग्रेसी एक दूसरी को फूटी आंखों नहीं देखते थे चुनाव आते ही गलवईयां डाले घूम रहे हैं। कांग्रेसियों के दिमाग में सड़क, बिजली, पानी, उद्योग, शिक्षा आदि का विकास कहीं नहीं है। उनकी बस एक रट है शिवराज हटाओ। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में पिछले दस वर्ष में जो विकास हुआ है वो कांग्रेस के पूरे 50 साल के कार्यकाल पर दस गुना भारी है। श्री शिवराज सिंह चैहान आज अपने बुधनी विधानसभा क्षेेत्र में जनआशीर्वाद मांग रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा सांसद श्रीमती सुषमा स्वरोज ने भी श्री शिवराज सिंह चैहान के लिये तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का जनआशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज सुबह अपनी जन्मस्थली जैत में कुलदेवता, स्थानीय देवता तथा नर्मदा मईया का आशीर्वाद लेकर अपने घर गांव के लोगों से आशीर्वाद मांगकर आज की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की। मुख्यमंत्री श्री चैहान की धमर्पत्नी श्रीमती साधना सिंह भी साथ थीं। जैत से आशीर्वाद यात्रा ग्राम बकतरा, मछवारी, डोभी, हंसनौढ़ा, सुढानिया, बनेठा, शाहगंज, बुधनी, रेहटी नसरूल्लागंज आदि ग्रामों में पहुंची। यात्रा देर रात गोपालपुर में समाप्त होगी। श्री चैहान ने कहा कि आज के बाद से वे मध्यप्रदेश के सभी 229 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के लिये प्रचार करने जायेंगे। बुधनी क्षेत्र का चुनाव प्रचार उनके क्षेत्र में यहां की जनता को करना है। गांव-गांव में श्री चैहान को जनता ने भी आश्वस्त किया कि वे निश्ंिचत होकर प्रदेशव्यापी दौरा करें, यहां का जनमानस हर तरह से उनके साथ है। श्री चैहान ने कहा कि इस क्षेत्र के गांव-गांव में नर्मदा का जल टोटियों के माध्यम से निवासियों को मिलेगा। श्री चैहान ने कहा कि उन्होंने बिना जाति, धर्म, संप्रदाय की भावना के सबके कल्याण और भलाई के कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी है तो निकाह योजना भी क्रियान्वित की गई। गेहूं का बोनस सभी को दिया गया। लाड़ली लक्ष्मी भी बिना जाति धर्म के भेद के बनाई गई। गरीब अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई तो सामान्य निर्धन वर्ग आयोग बनाकर सामान्य जाति के गरीब परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी गई। कांग्रेस के जमाने में जहां अल्पसंख्यक वर्ग के दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती थी वहां पिछले एक साल में ही अल्पसंख्यक के एक लाख 65 हजार बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई। उन्होंने कहा कि जब तक शिवराज सिंह मामा मुख्यमंत्री हैं तब तक विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई की चिंता ना करें। छोटी कक्षाओं में निःशुल्क पाठ््यपुस्तक और गणवेश और बड़ी कक्षाओं में छात्रवृत्ति, छात्रावास की व्यवस्था की गई है। अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों की फीस अब निजी इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेज में भी दी जा रही है। युवाओं को रोजगार के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। श्री चैहान ने कहा कि उनकी मंशा है कि मध्यप्रदेश के गांव-गांव में टाटा, बिरला, अंबानी बनें। मध्यप्रदेश के गांव-गांव में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाये जाये।
मुख्यमंत्री श्री चैहान का कहना है कि मैं आम लोगों का मुख्यमंत्री बनकर रहा हूं। किसी खास वर्ग तबके का नहीं। उन्होंने जनआशीर्वाद मांगते हुये कहा कि मध्यप्रदेश को विकास के मामले में भारत का नंबर एक राज्य बनाने के लिये तीसरी बार भी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लायें। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि श्री चैहान को प्रदेश में जैसा जनसमर्थन मिल रहा है वह अभूतपूर्व है। इनकी सभाओं में युवा और बुजुर्ग आते ही हैं छोटे-छोटे बच्चे भी मामा-मामा कहकर उपस्थित रहते हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज सुबह उठते ही सपरिवार अपनी जन्मभूमि में घर के सामने बने हनुमान मंदिर, देवी मंदिर तथा पीपल के वृक्ष की पूजा की। यहां से वे नर्मदा दर्शन करने गये। यहां उन्होंने विधि विधान से देवी नर्मदा की आराधना की। श्री चैहान के पु़त्र श्री कार्तिकेय सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। आज की जनआशीर्वाद यात्रा में श्री रामपाल सिंह, श्री रमाकांत भार्गव, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री गुरूप्रसाद सहित भारी संख्या में जनसमुदाय साथ चल रहा था।
केबल कटने से ठप हुई इंटरनेट सेवा
सीहोर। बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार को सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से एयरटेल की केबल कटने से दिनभर टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। इससे सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड से आनंद डेयरी मार्ग के निर्माण का काम चल रहा है। सोमवार को दोपहर 12 बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान एयरटेल कंपनी के मुख्य केबल कट गए। इससे टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई। कंपनी के कर्मचारी करीब एक घंटे बाद केबल सुधारने पहुंचे, लेकिन फाल्ट बड़ा होने के कारण केबल को जोड़ा नहीं जा सका। कर्मचारियों ने बताया कि मुख्य केबल कट जाने के कारण इसे जोड़ने में कम से कम 24 घंटे का समय लगेगा। इधर, केबल कट जाने के कारण भोपाल नाका, बस स्टैंड, गंगा आश्रम, सिंधी कालोनी, कोतवाली चौराहा सहित आधे से अधिक क्षेत्रों की इंटरनेट और टेलीफोन सेवा ठप हो गई। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार अब मंगलवार दोपहर तक ही टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बहाल हो सकेगी।
पीले सोने की बंपर आवक
सीहोर। सप्ताह के पहले दिन नगर की कृषि उपज मंडी में भी नया जोश दिखाई दिया। पहले ही दिन सीजन की सबसे अधिक आवक देखने को मिली। पहले दिन करीब दस हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अधिक से अधिक किसान अपनी उपज बेचकर त्यौहारों की तैयारियां करना चाहते हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोयाबीन की आवक और जोर पकड़ेगी। यह पहला अवसर था जब कृषि उपज मंडी के सभी शेडों में हाउसफुल की स्थिति निर्मित होती दिखाई दी। किसानों का उपज के साथ सुबह से ही आने का सिलसिला प्रांरभ हो गया था। सोयाबीन उत्पादन में गिरावट के चलते इस वर्ष भाव भी अब तक किसानों को अच्छे मिल रहे हैं। सोमवार को सोयाबीन के भाव 24 सौ रूपए से लेकर 34 सौ रूपए तक बोले गए। व्यापारिक सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में आवक बढ़ने के साथ भाव कुछ कम होने की संभावना है।
आज से शुरू होगा आयरन फाॅलिक एसिड कार्यक्रम
किशोर-किषोरियों मंे खून की कमी दूर करने के लिए 2 अक्टूबर 2013 से साप्ताहिक आयरन फाॅलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम संपूर्ण मध्यप्रदेष सहित सीहोर जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार को 10 से 19 साल के किषोर-किषोरियों को आयरन फाॅलिक एसिड की गोलियां खिलाई जाएगी। यह गोलियां पहले नोडल षिक्षक एवं आंगनबाड़ी एवं आषा कार्यकर्ता स्वयं खाएंगी,उसके बाद बच्चों को आयरन फाॅलिक एसिड की गोली खिलाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.मरावी ने बताया कि कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देष पर कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल षिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से किया जाएगा। श्री मरावी ने बताया कि खाने मंे पोषक तत्वों की कमी के कारण खून की कमी (एनीमिया) हो जाता है। इसमें थकावट, चक्कर आना, कमजोरी, सुस्ती, सांस फूलना, भूख कम होना एवं पैरों में सूजन आदि गंभीर एनिमिया के लक्षण शामिल है। गौरतलब है कि यह लक्षण पाए जाने पर किषोर-किषोरियों को अस्पताल रेफर किया जाएगा। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-3 के अनुसार मध्य प्रदेष में 55 प्रतिषत किषोर एवं किषोरियों में खून की कमी पायी गई है। साप्ताहिक आयरन फाॅलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के द्वारा सीहोर जिला सहित प्रदेष के समस्त किषोर-किषोरियों जो कि प्रदेष की कुल जनसंख्या का 22 प्रतिषत है, इनमें एनीमिया एवं उसके दुष्प्रभाव को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के तहत वर्ष मंे दो बार पेट में कीड़ों के संक्रमण को रोकने के लिए एलबैंडाॅजौल की गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मलेरिया की रोकथाम द्वारा भी एनीमिया को रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण एवं आहार संबंधी सूचना एवं परामर्ष देना एवं कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु आवष्यक कदम विभाग द्वारा उठाए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला टीकाकरण अधिकारी एवं सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक सहित जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी निर्देष जारी किए गए हैं।
आज से शुरू होगा आयरन फाॅलिक एसिड कार्यक्रम
किशोर-किषोरियों मंे खून की कमी दूर करने के लिए 2 अक्टूबर 2013 से साप्ताहिक आयरन फाॅलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम संपूर्ण मध्यप्रदेष सहित सीहोर जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार को 10 से 19 साल के किषोर-किषोरियों को आयरन फाॅलिक एसिड की गोलियां खिलाई जाएगी। यह गोलियां पहले नोडल षिक्षक एवं आंगनबाड़ी एवं आषा कार्यकर्ता स्वयं खाएंगी,उसके बाद बच्चों को आयरन फाॅलिक एसिड की गोली खिलाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.मरावी ने बताया कि कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देष पर कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल षिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से किया जाएगा। श्री मरावी ने बताया कि खाने मंे पोषक तत्वों की कमी के कारण खून की कमी (एनीमिया) हो जाता है। इसमें थकावट, चक्कर आना, कमजोरी, सुस्ती, सांस फूलना, भूख कम होना एवं पैरों में सूजन आदि गंभीर एनिमिया के लक्षण शामिल है। गौरतलब है कि यह लक्षण पाए जाने पर किषोर-किषोरियों को अस्पताल रेफर किया जाएगा। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-3 के अनुसार मध्य प्रदेष में 55 प्रतिषत किषोर एवं किषोरियों में खून की कमी पायी गई है। साप्ताहिक आयरन फाॅलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के द्वारा सीहोर जिला सहित प्रदेष के समस्त किषोर-किषोरियों जो कि प्रदेष की कुल जनसंख्या का 22 प्रतिषत है, इनमें एनीमिया एवं उसके दुष्प्रभाव को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के तहत वर्ष मंे दो बार पेट में कीड़ों के संक्रमण को रोकने के लिए एलबैंडाॅजौल की गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मलेरिया की रोकथाम द्वारा भी एनीमिया को रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण एवं आहार संबंधी सूचना एवं परामर्ष देना एवं कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु आवष्यक कदम विभाग द्वारा उठाए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला टीकाकरण अधिकारी एवं सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक सहित जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी निर्देष जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें