अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कांग्रेस से आंशिक सरकारी शटडाउन खत्म करने का आग्रह किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त किया कि बजट पर जारी गतिरोध को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, केरी ने शनिवार को कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस के अंदर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में टी पार्टी रिपब्लिकंस के एक छोटे समूह के कारण राष्ट्रपति बराक ओबामा इंडोनेशिया के बाली द्वीप में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीइसी) के सम्मेलन में चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। ओबामा ने बजट पर जारी गतिरोध के कारण बाली की यात्रा स्थगित कर दी है।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के कुछ सदस्यों द्वारा अफोर्डेबल केयर एक्ट के क्रियान्वयन को फिलहाल टालने की मांग को लेकर बजट को पारित करने में रुचि नहीं लेने के कारण सोमवार रात से अमेरिका में आंशिक सरकारी शटडाउन लागू हो गया। ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाने वाला कानून ओबामा सरकार की एक महत्वकांक्षी घरेलू योजना है, जिस पर किसी तरह के बदलाव या स्थगन करने से राष्ट्रपति ओबामा ने इंकार कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें