केरी ने कांग्रेस से किया शटडाउन खत्म करने का आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

केरी ने कांग्रेस से किया शटडाउन खत्म करने का आग्रह


john kerry
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कांग्रेस से आंशिक सरकारी शटडाउन खत्म करने का आग्रह किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त किया कि बजट पर जारी गतिरोध को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, केरी ने शनिवार को कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस के अंदर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में टी पार्टी रिपब्लिकंस के एक छोटे समूह के कारण राष्ट्रपति बराक ओबामा इंडोनेशिया के बाली द्वीप में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीइसी) के सम्मेलन में चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। ओबामा ने बजट पर जारी गतिरोध के कारण बाली की यात्रा स्थगित कर दी है।

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के कुछ सदस्यों द्वारा अफोर्डेबल केयर एक्ट के क्रियान्वयन को फिलहाल टालने की मांग को लेकर बजट को पारित करने में रुचि नहीं लेने के कारण सोमवार रात से अमेरिका में आंशिक सरकारी शटडाउन लागू हो गया। ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाने वाला कानून ओबामा सरकार की एक महत्वकांक्षी घरेलू योजना है, जिस पर किसी तरह के बदलाव या स्थगन करने से राष्ट्रपति ओबामा ने इंकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: