अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी में यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर फायरिंग से सनसनी फैल गई। काले रंग की कार पर सवार 34 साल की महिला वाइट हाउस की बैरिकेडिंग को टक्कर मारकर भागने लगी, जिस पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। बाद में पुलिस की गाड़ियों ने इस कार का पीछा करके कुछ ही दूरी पर महिला को मार गिराया। इस घटना में 1 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है।
यूएस कैपिटल वह जगह है जहां पर अमेरिकन फेडरल असेंबली यानी कांग्रेस की मीटिंग होती है। इसे अमेरिका का संसद भवन कहा जा सकता है। यूएस कैपिटल के ठीक सामने अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास वाइट हाउस है। अभी तक मिले समाचारों के मुताबिक काले रंग की इनफिनिटी कार पर सवार 34 साल की एक महिला ने वाइट हाउस की बैरिकेडिंग को टक्कर मार दी। कार में महिला के साथ करीब 1 साल का बच्चा भी था। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया और महिला से उतरने के लिए कहा। मगर महिला ने कार दौड़ा दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगी। पुलिसकर्मियों ने उस पर करीब 15 गोलियां दागीं, मगर वह वहां से भागने में कामयाब रही।
जैसे ही महिला यूएस कैपिटल के पास से भागी, सिक्यॉरिटी ऑफिसर्स ने वहां पर आए टूरिस्ट्स को सुरक्षित जगह ले जाने का काम शुरू कर दिया गया। यह साफ नहीं हो पाया था कि कार सवार महिला कौन है और उसका इरादा क्या है। पुलिसकर्मियों और स्पेशल ऑफिसर्स ने मोर्चा संभाल लिया और यूएस कैपिटल को लॉक कर दिया गया। कैपिटल बिल्डिंग में मौजूद सीनेटर्स ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि कोई हमला हुआ है। मगर फायरिंग की यह आवाज महिला की कार पुलिस की तरफ से दागी गई गोलियों की थी।
इस बीच पुलिस की दूसरी गाड़ियों ने इस कार का पीछा शुरू कर दिया। सीक्रिट सर्विस एजेंट और कैपिटल पुलिस ऑफिसर्स ने इस महिला पर वाइट हाउस और कैपिटल हिल पर दो बार फायरिंग की। बाद में उसे सुप्रीम कोर्ट के पीछे मैरीलैंड अवेन्यू के 100 ब्लॉक पर मार गिराया गया। यह जगह कैपिटल के पास ही है। अमेरिकन समय के मुताबिक यह घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई।
इंग्लिश न्यूजपेपर डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला 34 साल की डेंटल हाइजीनिस्ट थी, जो कि स्टैंफर्ड में रहती थी। कार में महिला का 1 साल का बच्चा भी था, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया। बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चाइल्ड प्रॉटेक्शन डिपार्टमेंट के ऑफिल्स उसकी देखरेख कर रहे हैं। अमेरिकन न्यूज चैनल ABC की रिपोर्ट के मुताबिक कार चलाने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार थी।
माना जा रहा है कि यह घटना आतंकी वारदात नहीं है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिला ने किसी पर फायरिंग नहीं की और किसी ऑफिसर को गोली नहीं लगी है। इस घटना में एक पुलिस ऑफिसर के घायल होने की खबर है। इस ऑफिसर की कार महिला का पीछा करते वक्त सिक्यॉरिटी बैरिकेड से टकरा गई थी।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही वॉशिंगटन नेवी यार्ड में फायरिंग की घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पुलिस इस बार किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें